ETV Bharat / bharat

इथोपिया जा रही 12 नेपाली युवतियों को जयपुर एयरपोर्ट पर रोका, नेपाल दूतावास की सूचना पर कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 9:05 PM IST

राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से 12 नेपाली युवतियों को दस्तयाब (12 Nepali girls detained at Jaipur airport) किया गया. ये सभी युवतियां इथोपिया जाने के लिए यहां आईं थीं, लेकिन इसी बीच नेपाल दूतावास से उक्त मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सभी युवतियों को दस्तयाब किया.

12 Nepali girls detained at Jaipur airport
12 Nepali girls detained at Jaipur airport

जयपुर. नेपाल दूतावास की सूचना पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान जयपुर से इथोपिया जाने के लिए रवाना हो रही 12 नेपाली युवतियों को जयपुर एयरपोर्ट से दस्तयाब किया है. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि नेपाल दूतावास के एक अधिकारी ने उनसे संपर्क कर जयपुर एयरपोर्ट से विदेश (Twelve Nepali girls going to Ethiopia) जा रही 12 नेपाली युवतियों को रोकने के लिए कहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 नेपाली युवतियों को डिटेन किया गया है. उनके तमाम दस्तावेजों की जांच की जा रही है. युवतियों के परिजनों को नेपाल से जयपुर बुलाया गया है. साथ ही नेपाल दूतावास और एक एनजीओ से जुड़े पदाधिकारी भी जयपुर पहुंच रहे हैं. इन लोगों के जयपुर पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शेल्टर होम भेजी गई युवतियां : डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि नेपाली युवतियां जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इथोपिया जाने वाली थीं. नेपाल प्रशासन ने इन युवतियों को इथोपिया जाने की एनओसी नहीं दी थी. बताया गया कि नेपाल सरकार कुछ देशों में जाने के लिए उनके नागरिकों को एनओसी (Action on information of Nepali Embassy) नहीं दी जाती है.

इसे भी पढ़ें - नेपाल की दो महिलाओं को जबरन जयपुर से भेज रहे थे दुबई...पुलिस ने किया रेस्क्यू

संभवतः इसी के चलते नेपाल दूतावास की ओर से इन युवतियों को रोकने के लिए कहा गया है. यह तमाम युवतियां विदेश में नौकरी की तलाश में जा रही थी. ऐसे में इन्हें किस एजेंसी के जरिए भेजा जा रहा था. इसकी भी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल, एयरपोर्ट से (Jaipur International Airport) डिटेन की गई सभी नेपाली युवतियों को महिला व बाल विकास के शेल्टर होम में भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि दिसंबर माह में भी जयपुर एयरपोर्ट पर नेपाल की दो युवतियों को जबरन दुबई भेजे जाने से पहले दस्तयाब किया गया था. युवतियों को मोटी पगार दिलाने का झांसा देकर कुछ लोग नेपाल से दिल्ली लाए थे और दुबई भेजने के लिए तैयार किया था. जब कुछ युवतियों ने दुबई जाने से इनकार किया तो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. जिसके बाद जबरन युवतियों को दिल्ली से जयपुर लाकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई भेजने की कोशिश की गई. हालांकि जिन 12 युवतियों को शुक्रवार को एयरपोर्ट से विदेश भेजा जा रहा था क्या उनके साथ भी जबरदस्ती की जा रही थी या नहीं फिलहाल इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

जयपुर. नेपाल दूतावास की सूचना पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान जयपुर से इथोपिया जाने के लिए रवाना हो रही 12 नेपाली युवतियों को जयपुर एयरपोर्ट से दस्तयाब किया है. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि नेपाल दूतावास के एक अधिकारी ने उनसे संपर्क कर जयपुर एयरपोर्ट से विदेश (Twelve Nepali girls going to Ethiopia) जा रही 12 नेपाली युवतियों को रोकने के लिए कहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 नेपाली युवतियों को डिटेन किया गया है. उनके तमाम दस्तावेजों की जांच की जा रही है. युवतियों के परिजनों को नेपाल से जयपुर बुलाया गया है. साथ ही नेपाल दूतावास और एक एनजीओ से जुड़े पदाधिकारी भी जयपुर पहुंच रहे हैं. इन लोगों के जयपुर पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शेल्टर होम भेजी गई युवतियां : डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि नेपाली युवतियां जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इथोपिया जाने वाली थीं. नेपाल प्रशासन ने इन युवतियों को इथोपिया जाने की एनओसी नहीं दी थी. बताया गया कि नेपाल सरकार कुछ देशों में जाने के लिए उनके नागरिकों को एनओसी (Action on information of Nepali Embassy) नहीं दी जाती है.

इसे भी पढ़ें - नेपाल की दो महिलाओं को जबरन जयपुर से भेज रहे थे दुबई...पुलिस ने किया रेस्क्यू

संभवतः इसी के चलते नेपाल दूतावास की ओर से इन युवतियों को रोकने के लिए कहा गया है. यह तमाम युवतियां विदेश में नौकरी की तलाश में जा रही थी. ऐसे में इन्हें किस एजेंसी के जरिए भेजा जा रहा था. इसकी भी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल, एयरपोर्ट से (Jaipur International Airport) डिटेन की गई सभी नेपाली युवतियों को महिला व बाल विकास के शेल्टर होम में भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि दिसंबर माह में भी जयपुर एयरपोर्ट पर नेपाल की दो युवतियों को जबरन दुबई भेजे जाने से पहले दस्तयाब किया गया था. युवतियों को मोटी पगार दिलाने का झांसा देकर कुछ लोग नेपाल से दिल्ली लाए थे और दुबई भेजने के लिए तैयार किया था. जब कुछ युवतियों ने दुबई जाने से इनकार किया तो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. जिसके बाद जबरन युवतियों को दिल्ली से जयपुर लाकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई भेजने की कोशिश की गई. हालांकि जिन 12 युवतियों को शुक्रवार को एयरपोर्ट से विदेश भेजा जा रहा था क्या उनके साथ भी जबरदस्ती की जा रही थी या नहीं फिलहाल इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.