मुंबई: एनआईए को शुक्रवार को मुंबई में आतंकी हमले की धमकी वाला एक ईमेल मिला था. इसके साथ ही मुंबई पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर भी 26/11 जैसे हमले की धमकी दी गई है. इसके लिए फिल्म के पोस्टर का इस्तेमाल किया गया है. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और बताया कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
शुक्रवार को ही एनआईए को मुंबई में आतंकवादी हमले की धमकी वाला एक ईमेल मिला था. इसी के साथ ही मुंबई पुलिस की ट्विटर टीम को 3 फरवरी को इस संबंध में एक ट्वीट मिला. रात में ही सभी वरिष्ठ अधिकारियों को उस ट्वीट की जानकारी दे दी गई. पुलिस के मुताबिक, एक शख्स ने 3 फरवरी को @indianslumdog ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था. उस ट्वीट में फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की 'द अटैक्स ऑफ 26/11' के पोस्टर का इस्तेमाल किया गया था. लिखा था कि फिल्म का दूसरा पार्ट कब रिलीज होगा? शुरुआत में किसी को भी यह ट्वीट आपत्तिजनक या संदेहास्पद नहीं लगा. हालांकि, इस ट्वीट को @ghantekaking नाम के ट्विटर हैंडल के हवाले से किया गया था.
उसके बाद से मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भी एक अज्ञात ईमेल प्राप्त हुआ था. ईमेल करने वाले ने तालिबानी होने का दावा करते हुए मुंबई पर हमले की धमकी दी थी.
इस ईमेल के बाद एजेंसियां अलर्ट पर हैं. एनआईए ने इस संबंध में मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं. इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है. मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ने भरोसा जताया है कि हम सक्षम हैं, मुंबई को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है इसलिए मुंबईकर घबराएं नहीं.
उनका कहना है कि 'पुलिस को इस तरह की धमकियां मिलती रहती हैं. हम हमेशा सतर्क रहते हैं. धमकियां मिलने पर हम जांच करते हैं. मुंबई में कोई खतरा नहीं है. मुंबईकर घबराएं नहीं.' मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ने भरोसा जताया है कि हम सक्षम हैं. इसी तरह, मुंबईकरों से आग्रह किया गया है कि वे सतर्क रहें और कहीं भी कोई अज्ञात संदिग्ध वस्तु मिलने पर मुंबई पुलिस को सूचित करें.
पढ़ें- Maharashtra Terror attack threatening: मुंबई में आतंकी हमले की धमकी, अलर्ट जारी