मुंबई : मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को बड़ा हादसा होने से टला. एयरपोर्ट पर एक विमान के पास एक वाहन में अचानक भीषण आग लग गई. यह वाहन विमान को खींचने के लिए लाया गया था. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर, जामनगर जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले विमान को खींचने वाले एक ट्रैक्टर में आग लग गई, जिससे उड़ान में 15 मिनट की देरी हुई. एक सूत्र ने बताया कि छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और विमान को भी नुकसान नहीं हुआ.
सूत्र ने बताया कि आग लगने की घटना पूर्वाह्न 11 बजकर 38 मिनट पर हुई जब ट्रैक्टर विमान से जुड़ने जा रहा था. यह उड़ान मुंबई से गुजरात के जामनगर जाने वाली थी और इसमें 85 यात्री सवार थे. सूत्र ने कहा कि हवाई अड्डे के अग्निशमन कर्मियों ने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया.
उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय को दे दी गई है जिसने जांच के आदेश दिए हैं. मुंबई एयरपोर्ट और एयर इंडिया के प्रवक्ता इस पर कोई बयान देने के लिए उपलब्ध नहीं थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई से सिर्फ तीन दिन पश्चिम बंगाल जाएगी फ्लाइट, झारखंड जाने के लिए RTPCR रिपोर्ट जरूरी