तिरुपति : अगर आप भी तिरुपति दर्शन को जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि टीटीडी ने तिरुमाला श्रीवारी सर्वदर्शन टोकन को रविवार शाम से बंद करने का फैसला किया है.
देश भर में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के मद्देनजर टीटीडी ने 11 अप्रैल की शाम से टाइम स्लॉट टोकन जारी करने पर रोक लगाने का फैसला लिया है.
पढ़ें- डरा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'
टीटीडी ने कहा कि तिरुपति में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.