अयोध्या : धर्म नगरी अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण तेज गति से चल रहा है. काफी संख्या में कारीगर लगाए गए हैं. मंदिर के एक-एक हिस्से को बेहतरीन तरीके से निखारा जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्माण की कुछ नई तस्वीरें जारी की हैं. इसमें मंदिर के अलग-अलग हिस्सों का निर्माण होता हुआ नजर आ रहा है. ये तस्वीरें 11 मई को जारी की गईं. उस दिन कई जनपदों में निकाय चुनाव के तहत मतदान कराए जा रहे थे.
तस्वीरों में नजर आ रहा है कि ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य लगभग 80 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है. तकनीकी विशेषज्ञ अब फिनिशिंग के काम में लगे हैं. रामलला के गर्भ गृह की छत डालने से लेकर दीवारों को भी बनाया जा चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी में मंदिर का उद्घाटन हो सकता है.
ट्रस्ट के हवाले से जारी की गई इन तस्वीरों में मंदिर निर्माण की प्रगति को दर्शाया गया है. मंदिर के चारों तरफ की दीवार छत और मुख्य द्वार सहित मंदिर में प्रवेश के लिए बनाई जाने वाली सीढ़ियों का काम लगभग पूरा हो चुका है. कई विशेषज्ञों की टीम निर्माण में लगाई गई है. बता दें कि जनवरी 2024 में भगवान रामलला के मंदिर का शुभारंभ करने की योजना है. इसी के दृष्टिगत मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तेज गति से तैयार किया जा रहा है. समय-समय पर ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें जारी की जाती रहीं हैं.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में निकला जन्मकल्याणक का भव्य जुलूस, वाद्य यंत्र पर खुशी से झूमे श्रद्धालु