बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. उसे स्थानीय लोगों की मदद से पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. दरअसल, रविवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के दौरान पिकअप में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चौथे व्यक्ति की अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गई. वहीं, हादसे में एक व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल है, जिसकी स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है.
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है कि पिकअप में सवार लोग पेशे से हलवाई का काम करते थे और कहीं बाहर किसी काम से बाहर गए हुए थे. वहीं, वापस श्रीडूंगरगढ़ लौट रहे थे. इसी दौरान बिग्गा गांव से एक व्यक्ति इनके साथ लौटते वक्त गाड़ी में सवार हुआ था.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के चूरू में कार की अज्ञात वाहन से भिड़ंत, 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत, 8 घायल
हादसे में हुई इनकी मौत : हादसे में श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी रामचंद्र पुत्र लक्ष्मीनारायण, रमेश माली पुत्र राजू माली, भंवरलाल पुरोहित और हरिराम रात में पिकअप से घर लौट रहे थे. सातलेरा गांव के पास अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. पुलिस ने चारों शवों को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. गंभीर रूप से घायल पवन तिवाड़ी को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.