भुवनेश्वर : सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने ट्रैफिक नियम कड़े कर दिए हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. कई जगह लोग लापरवाही कर रहे हैं तो कहीं प्रशासन. लापरवाही का ऐसा नया मामला सामने आया है, जहां प्रशासन को शर्मसार होना पड़ा.
बता दें, नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर चालान कटते आपने देखा और सुना होगा, लेकिन बिना हेलमेट पहने ट्रक चलाने पर चालान कटते आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
ओडिशा स्थित ब्रह्मपुर के गंजाम में कुछ ऐसा ही हुआ. जानकारी के अनुसार एक ट्रक चालक को बिना हेलमेट पहने ट्रक चलाने के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना ठोंका गया है. यह मामला 12 मार्च को उस समय सामने आया जब वाहन मालिक अपने ट्रक के परमिट को नवीनीकृत करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) गया था.
पढ़ें : दिल्ली: सोमवार को 48 कोविड उल्लंघन चालान, अब तक 5 लाख 18 हजार से ज्यादा चालान
हाल ही में वाहन मालिक प्रमोद कुमार आरटीओ गए थे, वहां पहुंचते ही एक अधिकारी ने उनको चालान देते हुए कहा कि ट्रक चालक बिना हेलमेट लगाए वाहन चला रहा था. बता दें, आरटीओ ने करीब 1,000 रुपये का जुर्माना ठोंका है. बता दें चालान पिछले साल 25 दिसंबर का है.