उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का काम लगातार जारी है. गुजरात और दिल्ली से मशीनें मौके पर पहुंच रही हैं. आज भी एक मशीन टनल की तरफ जा रही थी, तभी सिलक्यारा टनल से दो किलोमीटर पहले मेहरगांव में यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के पास भूस्खलन होने से मशीन को लेकर जा रहा ट्रक रास्ते में फंस गया. पहाड़ से आए मलबे के कारण सड़क के मोड़ से ट्रक आगे नहीं बढ़ पाया. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद मलबे को हटाया जा सका, जिसके बाद मशीन को लेकर ट्रक रेस्क्यू साइट के लिए आगे बढ़ सका.
वहीं, मलबा हटाए जाने के दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए आज ही उत्तरकाशी तैनात हुए हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर मशीन सिंह और तेजबल सिंह अधिकारी मौके पर रुके रहे और लगातार गाड़ी को निकलवाने की कोशिश में लगे रहे. दरअसल, यमुनोत्री हाईवे पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसी बीच पहाड़ से सड़क पर गिरे मलबे के कारण टनल में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू के लिए भारी भरकम मशीन को ले जा रहा ट्रक यमुनोत्री हाईवे पर फंस गया था. इससे पहले आज वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन सिलक्यारा टनल पहुंच गई. इस मशीन से पहाड़ की चोटी से टनल के अंदर ड्रिलिंग की जाएगी. वहीं ओडिशा से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा ड्रिलिंग के लिए मोटे पाइप भी लाए गए हैं.
-
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | CM Pushkar Singh Dhami says, "All agencies, engineers, technicians and experts are working on it. With their hard work, food is now being sent through the six-inch pipeline. This is definitely encouraging for us. We pray to God… pic.twitter.com/iKb2TghniV
— ANI (@ANI) November 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | CM Pushkar Singh Dhami says, "All agencies, engineers, technicians and experts are working on it. With their hard work, food is now being sent through the six-inch pipeline. This is definitely encouraging for us. We pray to God… pic.twitter.com/iKb2TghniV
— ANI (@ANI) November 21, 2023#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | CM Pushkar Singh Dhami says, "All agencies, engineers, technicians and experts are working on it. With their hard work, food is now being sent through the six-inch pipeline. This is definitely encouraging for us. We pray to God… pic.twitter.com/iKb2TghniV
— ANI (@ANI) November 21, 2023
पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात: वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को को एक बार फिर फोन कर उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया. पीएम मोदी ने सीएम धामी से सुरंग में 10 दिन से फंसे मजदूरों का हालचाल जाना. बताते चलें कि आज सुबह ही सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों का पहला वीडियो सामने आया है. इसके साथ ही मजदूरों से रेस्क्यू में लगे लोगों ने वॉकी टॉकी से बात भी की है.
सीएम धामी ने दिया रेस्क्यू का अपडेट: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलतापूर्वक मलबे के आर पार किए जाने की खुशखबरी दी. इसके साथ ही इस पाइप के माध्यम से भोजन और अन्य जरूरी सामान सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचाने के बात बताई. सीएम धामी ने पीएम मोदी को मजदूरों से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत और उनकी कुशलता की जानकारी भी दी.प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू के लिए ओडिशा से सेना ने भेजे मोटे पाइप, वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन भी पहुंची, पीएम मोदी ने सीएम को किया फोन
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी