ETV Bharat / bharat

शाह से मिले TMC सांसद, त्रिपुरा में पुलिस कार्रवाई का मुद्दा उठाया

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 9:28 PM IST

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की. टीएमसी सांसदों ने त्रिपुरा में कथित पुलिस बर्बरता का मुद्दा उठाया.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने त्रिपुरा में कथित पुलिस हिंसा के मुद्दे पर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्रालय के बाहर आज सुबह से धरने पर बैठे प्रतिनिधिमंडल को दोपहर बाद शाह से मुलाकात करने की अनुमति मिल गई.

गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय (TMC MP Saugata Roy) ने कहा कि 'हमने ज्ञापन दिया है. गृह मंत्री ने बोला है कि हिंसा नहीं होगी. हमारी मुख्य मांग थी कि त्रिपुरा में और हिंसा नहीं होनी चाहिए, हमारे लोगों पर फर्जी केस दर्ज़ नहीं होने चाहिए और त्रिपुरा में शांति होनी चाहिए.'

टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने कहा, 'हमने उन्हें (शाह) विस्तार से बताया कि कैसे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और सांसदों को पीटा जा रहा है. उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने कल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की थी और हमें आश्वासन दिया कि वह राज्य से रिपोर्ट मांगेंगे.'

शाह से मिले प्रतिनिधिमंडल में सुखेंदु शेखर रॉय, शांतनु सेन, कल्याण बनर्जी, डेरेक ओब्रायन, माला रॉय, 11 अन्य सांसद शामिल थे.

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की योजना बना रही हैं.

पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस सांसदाें ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ गृह मंत्रालय के बाहर दिया धरना

गौरतलब है कि त्रिपुरा पुलिस ने रविवार को घोष को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने शनिवार रात 'खेला होबे' के नारे लगाकर राज्य के मुख्यमंत्री की एक बैठक को कथित रूप से बाधित कर दिया था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि घोष को अगरतला के एक थाने में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

उच्चतम न्यायालय ने हाल में त्रिपुरा पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि किसी भी राजनीतिक दल को शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार करने के लिए कानून के अनुसार अपने अधिकारों का उपयोग करने से रोका नहीं जाए. टीएमसी बार-बार आरोप लगाती रही है कि उसके उम्मीदवारों को त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा के समर्थकों द्वारा प्रचार करने से रोका जा रहा है.

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने त्रिपुरा में कथित पुलिस हिंसा के मुद्दे पर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्रालय के बाहर आज सुबह से धरने पर बैठे प्रतिनिधिमंडल को दोपहर बाद शाह से मुलाकात करने की अनुमति मिल गई.

गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय (TMC MP Saugata Roy) ने कहा कि 'हमने ज्ञापन दिया है. गृह मंत्री ने बोला है कि हिंसा नहीं होगी. हमारी मुख्य मांग थी कि त्रिपुरा में और हिंसा नहीं होनी चाहिए, हमारे लोगों पर फर्जी केस दर्ज़ नहीं होने चाहिए और त्रिपुरा में शांति होनी चाहिए.'

टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने कहा, 'हमने उन्हें (शाह) विस्तार से बताया कि कैसे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और सांसदों को पीटा जा रहा है. उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने कल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की थी और हमें आश्वासन दिया कि वह राज्य से रिपोर्ट मांगेंगे.'

शाह से मिले प्रतिनिधिमंडल में सुखेंदु शेखर रॉय, शांतनु सेन, कल्याण बनर्जी, डेरेक ओब्रायन, माला रॉय, 11 अन्य सांसद शामिल थे.

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की योजना बना रही हैं.

पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस सांसदाें ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ गृह मंत्रालय के बाहर दिया धरना

गौरतलब है कि त्रिपुरा पुलिस ने रविवार को घोष को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने शनिवार रात 'खेला होबे' के नारे लगाकर राज्य के मुख्यमंत्री की एक बैठक को कथित रूप से बाधित कर दिया था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि घोष को अगरतला के एक थाने में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

उच्चतम न्यायालय ने हाल में त्रिपुरा पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि किसी भी राजनीतिक दल को शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार करने के लिए कानून के अनुसार अपने अधिकारों का उपयोग करने से रोका नहीं जाए. टीएमसी बार-बार आरोप लगाती रही है कि उसके उम्मीदवारों को त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा के समर्थकों द्वारा प्रचार करने से रोका जा रहा है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.