अगरतला: त्रिपुरा के बिजली मंत्री जिष्णु देव वर्मा ने बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर कहा कि जुलाई के अंत तक राज्य में 60 बिजली सबस्टेशन स्थापित किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री देव वर्मा ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामज्योति योजना के तहत 33 × 11 केवी और 2 x 5 एमवीए बिजली सबस्टेशन और त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के कुमारघाट उप-मंडल के तहत फातिक्रे में कृषक ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया.
देव वर्मा ने कहा, 'पिछले चार वर्षों में राज्य में कुल 35 बिजली सबस्टेशनों का निर्माण किया गया. इस साल जुलाई के अंत तक कुल 60 बिजली सबस्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. इन सबस्टेशनों का निर्माण लोगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है. वर्तमान सरकार ने बिजली की दरों में एक रुपये की भी वृद्धि नहीं की है. विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक द्वारा बिजली व्यवस्था के विकास के लिए धन उपलब्ध कराया गया है.'
ये भी पढ़ें-कर्नाटक: कैबिनेट विस्तार की बातचीत के बीच बेंगलुरु पहुंचे अमित शाह
उन्होंने कहा कि अब किसी को भी किसी भी तरह के विकास कार्यों की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन नहीं करना पड़ेगा. यह जनता की सरकार है, विकास की सरकार है. उनाकोटी जैसे छोटे जिलों को भी चार राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा जाएगा. किसी ने एक समय में इसकी कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भी कई पहल की गई हैं.