अगरतला: उनाकोटि जिले के कुमारघाट में ‘अल्टो रथ’ (भगवान जगन्नाथ के रथ की वापसी) जुलूस के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से सात लोगों की मौत के मामले में त्रिपुरा के ऊर्जा मंत्री रतनलाल नाथ (Tripura Power Minister Ratan Lal Nath) ने गुरुवार को जांच का निर्देश दिया है. बता दें कि हादसे में तीन बच्चों और तीन महिलाओं सहित सात लोगों की बुधवार को मौत हो गई थी.
इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं. मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है. राज्य सरकार और राज्य विद्युत निगम लिमिटेड हर तरह से उनके साथ खड़े रहेंगे. हालांकि ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मैं कार्यालय के काम से राज्य से बाहर हूं और आज कुमारघाट आने में असमर्थ हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में कुमारघाट के स्थानीय विधायक भगवान चंद्र दास और टीएसईसीएल के डीजीएम से बात की है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने टीएसईसीएल के उप महाप्रबंधक को जांच करने और जल्द से जल्द राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है कि घटना कैसे हुई.
बता दें कि हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, जो प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी और त्रिपुरा में दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं टिपरा मोथा, सीपीआईएम सहित विपक्षी राजनीतिक दलों ने मृतकों के परिजनों और पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता की मांग की है. मृतकों की पहचान सीमा पाल (33), सुष्मिता बैद्य (30), रूपक दास (40), सोमा विश्वास ( 28), रोहन दास (9), शान मालाकार (9) और प्रियंका घोष (9) के रूप में की गई थी.
ये भी पढ़ें - त्रिपुरा बाहुड़ा यात्रा : रथ में उतरे हाई-वोल्टेज करंट से 7 लोगों की मौत, कई घायल