ETV Bharat / bharat

tripura polls 2023: त्रिपुरा में बांग्लादेश से सटी सीमा समेत अंतरराज्यीय सीमाएं आज होंगी सील - Tripura borders will be sealed

त्रिपुरा में विधानसभा के लिए में 16 फरवरी को मतदान होगा. ऐसे में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और असम तथा मिजोरम से लगी अंतरराज्यीय सीमाओं को आज सील कर दिया जाएगा.

tripura assembly election 2023
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 9:19 AM IST

अगरतला (त्रिपुरा): त्रिपुरा में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और अंतरराज्यीय सीमाओं को सोमवार से सील किया जाएगा. यह जानकारी त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गीते किरण कुमार दिनकरराव ने दी है.

आपको बता दें कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव होगा. त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गीते किरण कुमार दिनकरराव ने कहा कि 'निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और असम तथा मिजोरम से लगी अंतरराज्यीय सीमाओं को आज से सील किया जाएगा.'

सीमा सुरक्षा बल को दी गई जिम्मेदारी: भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल को दी गई है. दिनकरराव ने कहा कि सोमवार को चुनाव से 72 घंटे पहले आयोग होटल, छात्रावासों और मैरिज हॉल में जांच पड़ताल शुरू करेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा नेता माणिक सरकार ने शनिवार को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस की तैनाती पर चिंता व्यक्त की. चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है. 16 मतदान होगा और दो मार्च को मतगणना की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Tripura polls 2023: तीन दिन बाद त्रिपुरा में होने हैं विधानसभा चुनाव, प्रचार अभियान से कांग्रेस के शीर्ष नेता नदारद

बता दें, कांग्रेस माकपा के साथ गठबंधन में 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा चुनाव लड़ रही है. बीते रोज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया. बीजेपी नेता बड़े पैमाने पर प्रचार, रोड शो कर रहे हैं. राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखने के लिए घर-घर अभियान चलाया जा रहा है, जबकि कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई भी बड़ा नेता चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचा है.

अगरतला (त्रिपुरा): त्रिपुरा में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और अंतरराज्यीय सीमाओं को सोमवार से सील किया जाएगा. यह जानकारी त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गीते किरण कुमार दिनकरराव ने दी है.

आपको बता दें कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव होगा. त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गीते किरण कुमार दिनकरराव ने कहा कि 'निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और असम तथा मिजोरम से लगी अंतरराज्यीय सीमाओं को आज से सील किया जाएगा.'

सीमा सुरक्षा बल को दी गई जिम्मेदारी: भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल को दी गई है. दिनकरराव ने कहा कि सोमवार को चुनाव से 72 घंटे पहले आयोग होटल, छात्रावासों और मैरिज हॉल में जांच पड़ताल शुरू करेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा नेता माणिक सरकार ने शनिवार को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस की तैनाती पर चिंता व्यक्त की. चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है. 16 मतदान होगा और दो मार्च को मतगणना की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Tripura polls 2023: तीन दिन बाद त्रिपुरा में होने हैं विधानसभा चुनाव, प्रचार अभियान से कांग्रेस के शीर्ष नेता नदारद

बता दें, कांग्रेस माकपा के साथ गठबंधन में 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा चुनाव लड़ रही है. बीते रोज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया. बीजेपी नेता बड़े पैमाने पर प्रचार, रोड शो कर रहे हैं. राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखने के लिए घर-घर अभियान चलाया जा रहा है, जबकि कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई भी बड़ा नेता चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.