ETV Bharat / bharat

Ajmer Tripple Talaq Case: वेलेंटाइन डे पर ट्रिपल तलाक का मामला, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

अजमेर में तीन तलाक का मामला सामने (Ajmer tripple talaq case )आया है. पीड़िता ने मंगलवार को तारागढ़ दरगाह थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का कहना है कि ट्रिपल तलाक के खिलाफ बने नए कानून पर पूरा भरोसा है. इंसाफ जरूर मिलेगा.

Tripple Talaq case on valentines day, Tripple Talaq in Ajmer
ट्रिपल तलाक का मामला दर्ज.
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 9:00 PM IST

अजमेर. प्रेमी जोड़े आज जहां वेलेंटाइन डे सेलीब्रेट कर रहे हैं वहीं जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. पति के तलाक देने पर महिला ने एसपी चूनाराम से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता की शिकायत पर दरगाह थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.

ट्रिपल तलाक कानून बनने के बाद मुस्लिम महिलाएं भी अब आवाज उठाने लगी हैं. अजमेर में मंगलवार को एक पीड़िता ने दरगाह थाने में अपने शौहर और उसके परिजनों के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि दरगाह थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर उसका पीहर और ससुराल दोनों है. उन्होंने बताया कि तारागढ़ निवासी सैयद शबे हैदर से उसका निकाह हुआ था. निकाह से पहले सैयद शबे हैदर ने 4 वर्ष तक उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ रखा फिर निकाह करने से मना कर दिया.

पढ़ें. बेटी को जन्म देने पर दिया तीन तलाक, पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

थाने में सैयद शबे हैदर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था. इसके बाद हैदर और उसके परिजनों की ओर से निकाह के लिए कहा गया. निकाह होने के बाद जब तक थाने से शिकायत वापस नहीं ली गई तब तक हैदर उसे भगवान गंज क्षेत्र में एक किराए के मकान में रखता था. 1 महीने तक वह शौहर के साथ रही. उसके बाद वह तारागढ़ अपने घर चला गया. उसने वहां पर मुझे बुलाया तो वह भी तारागढ़ चली गई. वहां शौहर के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दरगाह थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. आरोप लगाया गया कि उसने सास के साथ मारपीट की. इसके बाद उसने एसपी के माध्यम से शिकायत दी.

जिंदगी बर्बाद मत करो हैदर
पीड़िता ने बताया कि तारागढ़ में तीन दिवसीय उर्स के समय वह वहीं थी. 11 फरवरी को वह अपनी मां के साथ इमामे रजा के रोजे के पास से होकर गुजर रही थी कि उसे शौहर सैयद शबे हैदर मिल गए. उनसे बात करने की कोशिश की तो शौहर ने गाली गलौच की और कहा कि तुझे साथ रखना नहीं चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हैदर मेरी जिंदगी बर्बाद मत करो, निकाह किया है तो साथ रखो. इसके बाद शौहर हैदर ने साथ नहीं रखने का कहते हुए उसे तीन बार तलाक बोल दिया. पीड़िता ने कहा कि वह न्याय चाहती है. पीड़िता ने कहा कि दरगाह थाने में उसकी शिकायत दर्ज हुई है. वह न्याय की गुहार लगाने के लिए एसपी से भी मिली है.

पढ़ें. Triple Talaq Case: निकाह के 11 साल बाद दिया तीन तलाक, दूसरी शादी कर घर से निकाला

पीड़िता बोली- शरीयत के मुताबिक हुआ तलाक लेकिन कानून के हिसाब से नहीं
पीड़िता ने बताया कि शरीयत के अनुसार शौहर की ओर से तीन बार तलाक बोलने पर तलाक मान लिया जाता है, लेकिन अब इस पर कानून बन चुका है. ऐसे में वह तलाक अब वैध नहीं माना जा सकता. पीड़िता ने कहा कि न्याय के लिए मुझे आगे तक जाना पड़ेगा तो जाऊंगी लेकिन मुझे न्याय चाहिए. 1 माह तक वह किराए के मकान में अकेली रहती थीं लेकिन शौहर एक बार भी देखने नहीं आए. तारागढ़ पर दरगाह में जब मैं दर्शन करने गई तब मुझे मिला और बात करने की कोशिश की तो धमकी दी और फिर तीन तलाक बोल दिया.

पढ़ें. Tripal Talaq In Kota: बेटी होने पर बीवी को दिया तीन तलाक, बोला- तुझसे वंश नहीं चल सकता

100 प्रतिशत भरोसा, मिलेगा मुझे न्याय
पीड़िता ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे इंसाफ मिलेगा. प्रधानमंत्री ने ट्रिपल तलाक का कानून बनाया है. मुझे 100 प्रतिशत भरोसा है कि इंसाफ मिलेगा. ट्रिपल तलाक को लेकर जो भी कानून बना है उसके तहत इंसाफ चाहिए.

शिकायत है दर्ज मामले में अनुसंधान जारी: दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले में अनुसंधान जारी है. पूर्व में भी महिला की शिकायत पर शांति भंग में उसके शौहर को गिरफ्तार किया गया था.

अजमेर. प्रेमी जोड़े आज जहां वेलेंटाइन डे सेलीब्रेट कर रहे हैं वहीं जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. पति के तलाक देने पर महिला ने एसपी चूनाराम से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता की शिकायत पर दरगाह थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.

ट्रिपल तलाक कानून बनने के बाद मुस्लिम महिलाएं भी अब आवाज उठाने लगी हैं. अजमेर में मंगलवार को एक पीड़िता ने दरगाह थाने में अपने शौहर और उसके परिजनों के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि दरगाह थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर उसका पीहर और ससुराल दोनों है. उन्होंने बताया कि तारागढ़ निवासी सैयद शबे हैदर से उसका निकाह हुआ था. निकाह से पहले सैयद शबे हैदर ने 4 वर्ष तक उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ रखा फिर निकाह करने से मना कर दिया.

पढ़ें. बेटी को जन्म देने पर दिया तीन तलाक, पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

थाने में सैयद शबे हैदर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था. इसके बाद हैदर और उसके परिजनों की ओर से निकाह के लिए कहा गया. निकाह होने के बाद जब तक थाने से शिकायत वापस नहीं ली गई तब तक हैदर उसे भगवान गंज क्षेत्र में एक किराए के मकान में रखता था. 1 महीने तक वह शौहर के साथ रही. उसके बाद वह तारागढ़ अपने घर चला गया. उसने वहां पर मुझे बुलाया तो वह भी तारागढ़ चली गई. वहां शौहर के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दरगाह थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. आरोप लगाया गया कि उसने सास के साथ मारपीट की. इसके बाद उसने एसपी के माध्यम से शिकायत दी.

जिंदगी बर्बाद मत करो हैदर
पीड़िता ने बताया कि तारागढ़ में तीन दिवसीय उर्स के समय वह वहीं थी. 11 फरवरी को वह अपनी मां के साथ इमामे रजा के रोजे के पास से होकर गुजर रही थी कि उसे शौहर सैयद शबे हैदर मिल गए. उनसे बात करने की कोशिश की तो शौहर ने गाली गलौच की और कहा कि तुझे साथ रखना नहीं चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हैदर मेरी जिंदगी बर्बाद मत करो, निकाह किया है तो साथ रखो. इसके बाद शौहर हैदर ने साथ नहीं रखने का कहते हुए उसे तीन बार तलाक बोल दिया. पीड़िता ने कहा कि वह न्याय चाहती है. पीड़िता ने कहा कि दरगाह थाने में उसकी शिकायत दर्ज हुई है. वह न्याय की गुहार लगाने के लिए एसपी से भी मिली है.

पढ़ें. Triple Talaq Case: निकाह के 11 साल बाद दिया तीन तलाक, दूसरी शादी कर घर से निकाला

पीड़िता बोली- शरीयत के मुताबिक हुआ तलाक लेकिन कानून के हिसाब से नहीं
पीड़िता ने बताया कि शरीयत के अनुसार शौहर की ओर से तीन बार तलाक बोलने पर तलाक मान लिया जाता है, लेकिन अब इस पर कानून बन चुका है. ऐसे में वह तलाक अब वैध नहीं माना जा सकता. पीड़िता ने कहा कि न्याय के लिए मुझे आगे तक जाना पड़ेगा तो जाऊंगी लेकिन मुझे न्याय चाहिए. 1 माह तक वह किराए के मकान में अकेली रहती थीं लेकिन शौहर एक बार भी देखने नहीं आए. तारागढ़ पर दरगाह में जब मैं दर्शन करने गई तब मुझे मिला और बात करने की कोशिश की तो धमकी दी और फिर तीन तलाक बोल दिया.

पढ़ें. Tripal Talaq In Kota: बेटी होने पर बीवी को दिया तीन तलाक, बोला- तुझसे वंश नहीं चल सकता

100 प्रतिशत भरोसा, मिलेगा मुझे न्याय
पीड़िता ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे इंसाफ मिलेगा. प्रधानमंत्री ने ट्रिपल तलाक का कानून बनाया है. मुझे 100 प्रतिशत भरोसा है कि इंसाफ मिलेगा. ट्रिपल तलाक को लेकर जो भी कानून बना है उसके तहत इंसाफ चाहिए.

शिकायत है दर्ज मामले में अनुसंधान जारी: दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले में अनुसंधान जारी है. पूर्व में भी महिला की शिकायत पर शांति भंग में उसके शौहर को गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.