जयपुर. राजधानी के झालाना इलाके में बुधवार शाम को एक महिला और उसके दो बेटों की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्यारे ने भागते हुए फायरिंग भी की. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश की पहचान नहीं कर पाई है. इसके लिए परिजनों और आस-पास रहने वाले लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
धारदार हथियार से काटा गला : अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई के अनुसार, मालवीय नगर थाना इलाके के झालाना में खटीकों के मोहल्ले में बुधवार को लक्ष्मण बिष्ट की पत्नी सुमन बिष्ट और उसके बेटे जिव्यांश (5 साल) और हव्यांश (2 साल) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद आरोपी ने फायरिंग की और फरार हो गया. भागते समय उसकी पिस्टल वहीं गिर गई. तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम में साफ होगा कि मृतकों को भी गोली मारी गई है या नहीं.
सामने आ रही ये बड़ी जानकारी : सुमन और उसके दो बेटों की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है. ये बात सामने आ रही है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है. इसके बाद से वह फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी है. हालांकि, अभी तक पुलिस को उसका सुराग नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच आए दिन होने वाले झगड़ों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
पढ़ें : चित्तौड़गढ़ में विवाहिता ने की खुदकुशी, एसडीएम करेंगे मामले की जांच
वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक संदिग्ध भागता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन उसने अपना चेहरा और सिर पूरी तरह ढक रखा है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले को लेकर मृतका के पति और देवर से भी पूछताछ की है. पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है. आस-पास के लोगों और घर में रहने वाले किराएदारों से भी पुलिस की पूछताछ जारी है. हालांकि, पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले बदमाश की पहचान हो गई है. जल्द इसका खुलासा किया जाएगा कि किसने और क्यों इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें : बजरी न भरने की बात पर ताऊ ने नाबालिग भतीजे को बेरहमी से पीटा, AIIMS में इलाज जारी
नारियल पानी का ठेला लगाता है पति : पड़ताल में सामने आया है कि लक्ष्मण बिष्ट का परिवार मूलतः उत्तराखंड का रहने वाला है और पिछले कई सालों से ये लोग जयपुर में ही रह रहे हैं. लक्ष्मण अपेक्स सर्किल पर नारियल पानी का ठेला लगाता है. इस घटना के बाद बुधवार को जब पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची तो लक्ष्मण शराब के नशे में धुत था. पुलिस ने उससे इस बारे में भी पूछताछ की है.