कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ भी ग्रहण कर ली है लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमा नहीं है.
चुनाव प्रचार के दौरान दिए बयानों को लेकर भी शिकायतों का दौर जारी है.
तृणमूल कांग्रेस ने मानिकतला पुलिस स्टेशन में मिथुन चक्रवर्ती और दिलीप घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दोनों नेताओं पर चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ बयान देने का आरोप है.
पढ़ें- बंगाल की हार पर हर चूक का हिसाब करेगी बीजेपी की केंद्रीय टीम
गौरतलब है कि बंगाल में चुनाव के नतीजे आने के बाद कई जगह हिंसा हुई थी. भाजपा-तृणमूल ने एक दूसरे पर हिंसा के आरोप लगाए थे.