ETV Bharat / bharat

जयपुर में पेड़ों को बचाने की मुहिम में जुटी है 'ट्री एंबुलेंस' - जयपुर में पेड़ों को बचाने की मुहिम में जुटी है ट्री एंबुलेंस

आज विश्व पर्यावरण दिवस है, ऐसे में जयपुर सिटी में पिछले सात साल से 'ट्री एंबुलेंस' बीमार पेड़ों को बचाने और नए पेड़ लगाने की कार्य कर रही है. इस समूह में 100 से अधिक स्वयंसेवक हैं, जिन्हें 'टीम 10' के नाम से जाना जाता है. टीम एक लाख से ज्यादा पेड़ लगा चुकी है.

पर्यावरण
पर्यावरण
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:03 PM IST

जयपुर : जयपुर शहर (Jaipur City) में एक 'ट्री एंबुलेंस' (Tree Ambulance) सात साल से बीमार पेड़ों को बचाने और नए पेड़ लगाने की मुहिम में जुटी हुई है. इस प्रयास की शुरुआत करने वाले सुशील अग्रवाल (Sushil Aggarwal) ने बताया, 'हम एक पंजीकृत सोसायटी के रूप में काम कर रहे हैं और हमने इस उद्देश्य के लिए कोई सरकारी मदद नहीं ली है.'

ये भी पढे़ं : 'ग्रीनमैन' की अपील- अगले 3 सेकेंड की सांस का करें खुद इंतजाम

अग्रवाल के अनुसार उन्होंने अपने दोस्त गोपाल वर्मा के साथ मिलकर सात साल पहले यह शुरुआत की थी. यह अब एक बड़े अभियान का रूप ले चुका है, जिसमें पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करने के इच्छुक लोग जुड़ रहे हैं.

एक लाख पेड़ लगा चुकी है 'टीम 10'

अब इस समूह में 100 से अधिक स्वयंसेवक हैं, जिन्हें 'टीम 10' के नाम से जाना जाता है. इस टीम ने लगभग एक लाख पेड़ लगाए हैं और लगभग तीन लाख पेड़ों का रखरखाव कर रही है.

उन्होंने कहा कि ज्यादा लोगों के शामिल होने पर उन्होंने अपनी कार 'ट्री एंबुलेंस' के नाम से इस काम में समर्पित कर दी. यह कार पेड़ों के लिए खाद, बीज, उपकरण व कीटनाशक आदि ढोने के काम आती है.

53 वर्षीय अग्रवाल ने कहा कि वह जयपुर के विद्याधर नगर को देश में सबसे हरा भरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं.

अर्पण लोक विकास समिति नाम की यह संस्था हर महीने पेड़ों के रखरखाव पर लगभग दो लाख रुपये व्यय करती है. यह पैसा दानदाताओं से जुटाया जाता है.

ये भी पढे़ं : पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने के लक्ष्य को 2025 तक पूरा करने का संकल्प : मोदी

समिति इसके साथ ही स्वच्छता और सार्वजनिक दीवारों की साफ-सफाई का काम भी करती है. पेड़ पौधों को पानी देने के लिए वह 16 से 17 टैंकर हर दिन इस्तेमाल करते हैं. पानी की बचत व पेड़ों में नमी बचाए रखने के लिए यह टीम 'क्ले पॉट' सिंचाई प्रणाली का उपयोग कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

जयपुर : जयपुर शहर (Jaipur City) में एक 'ट्री एंबुलेंस' (Tree Ambulance) सात साल से बीमार पेड़ों को बचाने और नए पेड़ लगाने की मुहिम में जुटी हुई है. इस प्रयास की शुरुआत करने वाले सुशील अग्रवाल (Sushil Aggarwal) ने बताया, 'हम एक पंजीकृत सोसायटी के रूप में काम कर रहे हैं और हमने इस उद्देश्य के लिए कोई सरकारी मदद नहीं ली है.'

ये भी पढे़ं : 'ग्रीनमैन' की अपील- अगले 3 सेकेंड की सांस का करें खुद इंतजाम

अग्रवाल के अनुसार उन्होंने अपने दोस्त गोपाल वर्मा के साथ मिलकर सात साल पहले यह शुरुआत की थी. यह अब एक बड़े अभियान का रूप ले चुका है, जिसमें पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करने के इच्छुक लोग जुड़ रहे हैं.

एक लाख पेड़ लगा चुकी है 'टीम 10'

अब इस समूह में 100 से अधिक स्वयंसेवक हैं, जिन्हें 'टीम 10' के नाम से जाना जाता है. इस टीम ने लगभग एक लाख पेड़ लगाए हैं और लगभग तीन लाख पेड़ों का रखरखाव कर रही है.

उन्होंने कहा कि ज्यादा लोगों के शामिल होने पर उन्होंने अपनी कार 'ट्री एंबुलेंस' के नाम से इस काम में समर्पित कर दी. यह कार पेड़ों के लिए खाद, बीज, उपकरण व कीटनाशक आदि ढोने के काम आती है.

53 वर्षीय अग्रवाल ने कहा कि वह जयपुर के विद्याधर नगर को देश में सबसे हरा भरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं.

अर्पण लोक विकास समिति नाम की यह संस्था हर महीने पेड़ों के रखरखाव पर लगभग दो लाख रुपये व्यय करती है. यह पैसा दानदाताओं से जुटाया जाता है.

ये भी पढे़ं : पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने के लक्ष्य को 2025 तक पूरा करने का संकल्प : मोदी

समिति इसके साथ ही स्वच्छता और सार्वजनिक दीवारों की साफ-सफाई का काम भी करती है. पेड़ पौधों को पानी देने के लिए वह 16 से 17 टैंकर हर दिन इस्तेमाल करते हैं. पानी की बचत व पेड़ों में नमी बचाए रखने के लिए यह टीम 'क्ले पॉट' सिंचाई प्रणाली का उपयोग कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.