सूरत: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र किया जा रहा है. इसी सिलसिले में सूरत से भी चंदा एकत्र किया जा रहा है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिये ₹1511 करोड़ एकत्र हुए हैं.
सूरत पहुंचे श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवजी महाराज ने यह जानकारी दी है. ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने कहा कि लोग राम मंदिर निर्माण के लिये सहयोग कर रहे हैं. उन्होने कहा सिर्फ ₹1100 करोड़ से परिसर का निर्माण हो जायेगा. यह माननेयोग्य नही है क्योंकि हम आसपास की जमीन भी खरीदने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें: हैदराबाद में काफी पुराना है महिला मेयर का इतिहास
श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवजी महाराज ने कहा कि यह जमीन परिसर के साथे जोड़ा जायेगा. मंदिर निर्माण के शुरू होने पर गोविंद देवजी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास के स्थानों का विकास कार्य भी तेजी से किया जाएगा. सूरत में श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवजी महाराज ने कहा कि साढ़े तीन साल के भीतर मंदिर निर्माण पूरा किया जाएगा.