ETV Bharat / bharat

राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र हुआ ₹1511 करोड़ का चंदा

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 9:06 PM IST

सूरत में श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने ईटीवी भारत से कहा कि देशभर के लोग मंदिर निर्माण के लिए चंदा दे रहे हैं. हमको उम्मीद है कि साढ़े तीन साल के भीतर मंदिर निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

treasurer of shriram temple trust in surat
सूरत में श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने दिया बयान

सूरत: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र किया जा रहा है. इसी सिलसिले में सूरत से भी चंदा एकत्र किया जा रहा है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिये ₹1511 करोड़ एकत्र हुए हैं.

सूरत पहुंचे श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवजी महाराज ने यह जानकारी दी है. ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने कहा कि लोग राम मंदिर निर्माण के लिये सहयोग कर रहे हैं. उन्होने कहा सिर्फ ₹1100 करोड़ से परिसर का निर्माण हो जायेगा. यह माननेयोग्य नही है क्योंकि हम आसपास की जमीन भी खरीदने का प्रयास कर रहे हैं.

सूरत में श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने दिया बयान

पढ़ें: हैदराबाद में काफी पुराना है महिला मेयर का इतिहास

श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवजी महाराज ने कहा कि यह जमीन परिसर के साथे जोड़ा जायेगा. मंदिर निर्माण के शुरू होने पर गोविंद देवजी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास के स्थानों का विकास कार्य भी तेजी से किया जाएगा. सूरत में श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवजी महाराज ने कहा कि साढ़े तीन साल के भीतर मंदिर निर्माण पूरा किया जाएगा.

सूरत: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र किया जा रहा है. इसी सिलसिले में सूरत से भी चंदा एकत्र किया जा रहा है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिये ₹1511 करोड़ एकत्र हुए हैं.

सूरत पहुंचे श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवजी महाराज ने यह जानकारी दी है. ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने कहा कि लोग राम मंदिर निर्माण के लिये सहयोग कर रहे हैं. उन्होने कहा सिर्फ ₹1100 करोड़ से परिसर का निर्माण हो जायेगा. यह माननेयोग्य नही है क्योंकि हम आसपास की जमीन भी खरीदने का प्रयास कर रहे हैं.

सूरत में श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने दिया बयान

पढ़ें: हैदराबाद में काफी पुराना है महिला मेयर का इतिहास

श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवजी महाराज ने कहा कि यह जमीन परिसर के साथे जोड़ा जायेगा. मंदिर निर्माण के शुरू होने पर गोविंद देवजी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास के स्थानों का विकास कार्य भी तेजी से किया जाएगा. सूरत में श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवजी महाराज ने कहा कि साढ़े तीन साल के भीतर मंदिर निर्माण पूरा किया जाएगा.

Last Updated : Feb 12, 2021, 9:06 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.