नई दिल्ली: नेशनल हाईवे पर सफर आज रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में ₹10 से 65 तक की बढ़ोतरी की है. छोटे वाहनों के लिए ₹10 से 15 जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए ₹65 तक की बढ़ोतरी की गई है. 1 अप्रैल से हाईवे पर सफर करने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी.
NHAI के मुताबिक, दिल्ली के सराय काले खां से चढ़ने वाले वाहन अगर रसूलपुर सिकरोद उतरेंगे (दूरी 31 किलोमीटर) तो 100 रुपये का टोल टैक्स देना होगा. अगर सराय काले खां से भोजपुर उतरेंगे (दूरी 45 किलोमीटर) तो 130 रुपये टोल टैक्स और अगर आखिरी टोल प्लाजा काशी उतरेंगे (दूरी 58.23 किलोमीटर) तो 155 रुपये देने होंगे.
इसी तरह बस और ट्रक के लिए रसूलपुर तक के लिए 345 रुपये, भोजपुर तक के लिए 435 रुपये और मेन प्लाजा काशी तक के लिए 520 रुपये देने होंगे. वहीं, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर चलने वाले लोगों के लिए भी बड़ी खबर है. आज आधी रात से इस एक्सप्रेस वे की फ्री सेवा समाप्त हो जाएगी. एक अप्रैल से एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों से फास्टैग से टोल कटना शुरू हो जाएगा क्योंकि अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों के लिए टोल में 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.
अब इस टोल का बोझ आम आदमी पर भी पड़ेगा क्योंकि इस रोड से जाने वाली बसों से भी टोल लिया जाएगा जिससे बसों के किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है जो सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर जाएगा.
पढ़ें: 1 अप्रैल से होने जा रहे ये बदलाव, बैंकिंग से लेकर टैक्स और पोस्ट ऑफिस के बदलेंगे नियम
बता दें कि साल 2021 अप्रैल से दिल्ली से मेरठ के बीच वाया एक्सप्रेस वे का सफर शुरू हुआ था. तभी से इस एक्सप्रेस वे का सफर फ्री सेवा के रूप में चल रहा है, लेकिन अब एनएचएआई ने अधिसूचना जारी कर एक अप्रैल से टोल वसूली की घोषणा कर दी है. जिससे साफ है कि अब इस एक्सप्रेसवे के लिए भी टोल देना होगा.