ETV Bharat / bharat

ट्रैवल ब्लॉगर ने गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों के स्मारक पर खिंचवाई फोटो, भेजा गया जेल - चीनी ब्लॉगर ली किजिआन

ट्रैवल ब्लॉगर ने मारे गए चीनी सैनिकों के लिए बनी समाधि पर फोटो खिंचवाई थी. जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी चीन के झिंजियांग उइगर क्षेत्र के पिशान काउंटी के स्थानीय कोर्ट ने यह सजा सुनाई है.

चीनी सैनिकों के स्मारक पर खिंचवाई फोटो
चीनी सैनिकों के स्मारक पर खिंचवाई फोटो
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों के स्मारक पर फोटो खिंचाने पर एक ट्रैवल ब्लॉगर को सात महीने की सजा सुनाई है. इस ब्लॉगर पर चीनी सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगा है.

बता दें, गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों की झड़प हुई थी. चीन ने मारे गए सैनिकों की याद में गलवान में स्मारक बनवाया है.

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक ट्रैवल ब्लॉगर ने मारे गए चीनी सैनिकों के लिए बनी समाधि पर फोटो खिंचवाई थी. जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी चीन के झिंजियांग उइगर क्षेत्र के पिशान काउंटी के स्थानीय कोर्ट ने यह सजा सुनाई है. यह भी आदेश दिया गया है कि 10 दिनों के अंदर ट्रेवल ब्लॉगर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगे.

समाधि की तरफ पिस्तौल जैसा इशारा

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार इस चीनी ब्लॉगर का नाम ली किजिआन ( Li Qixian) है. वह Xiaoxian Jayson नाम से सोशल मीडिया पर एक्टिव है. वह 15 जुलाई को इस समाधि स्थल पर गया था. यह समाधि स्थल काराकोरम पर्वतीय क्षेत्र में स्थित है. इस पर आरोप लगाया गया है कि वह उस पत्थर पर चढ़ गया था, जिसपर समाधि स्थल का नाम लिखा है. इसके अलावा उसपर आरोप है कि मारे गए जवानों की समाधि के पास खड़ा होकर वह स्माइल कर रहा था, साथ ही उसने समाधी की तरफ हाथ से पिस्टल बनाकर इशारा भी किया था.

फोटोज सोशल मीडिया पर आने के बाद ली किजिआन का विरोध शुरू हुआ था. फिर 22 जुलाई को इसकी जांच के आदेश दिए गए थे. अब उसे दोषी मानते हुए सात महीने की सजा सुनाई गई है.

गलवान में शहीद हुए थे भारत के 20 जवान

बता दें, साल 2020 की बात है. लद्दाख के गलवान क्षेत्र में भारत और चीनी सेना के बीच तनाव था. हालात सुधारने के लिए मीटिंग चल रही थीं. चीन भारत की बातें मानने के बाद भी पीछे नहीं हटा था. बात धीरे-धीरे बिगड़ती गई और फिर दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई. इसमें भारत के कमांडिंग अफसर कर्नल बी संतोष बाबू सहित 20 जवान शहीद हो गए थे.

पढ़ें: गलवान हिंसा का नया वीडियो जारी कर बेनकाब हुआ चीन

चीन ने पहले कहा कि उसको इस झड़प में कुछ नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाद में 4 जवानों के मारे जाने की बात मानी. हालांकि, चीन को नुकसान इससे भी ज्यादा हुआ था. माना जाता है कि नुकसान की जानकारी, जवानों का सम्मान उसे अपने नागरिकों के दवाब में आकर करना पड़ा था. वरना इससे पहले तक वह यह जानकारी छिपाना चाहता था. दूसरी तरफ भारत ने हुए नुकसान की जानकारी दी और जवानों के शवों को पूरे सम्मान के साथ उनके परिवारों के पास पहुंचाया था.

नई दिल्ली: गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों के स्मारक पर फोटो खिंचाने पर एक ट्रैवल ब्लॉगर को सात महीने की सजा सुनाई है. इस ब्लॉगर पर चीनी सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगा है.

बता दें, गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों की झड़प हुई थी. चीन ने मारे गए सैनिकों की याद में गलवान में स्मारक बनवाया है.

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक ट्रैवल ब्लॉगर ने मारे गए चीनी सैनिकों के लिए बनी समाधि पर फोटो खिंचवाई थी. जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी चीन के झिंजियांग उइगर क्षेत्र के पिशान काउंटी के स्थानीय कोर्ट ने यह सजा सुनाई है. यह भी आदेश दिया गया है कि 10 दिनों के अंदर ट्रेवल ब्लॉगर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगे.

समाधि की तरफ पिस्तौल जैसा इशारा

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार इस चीनी ब्लॉगर का नाम ली किजिआन ( Li Qixian) है. वह Xiaoxian Jayson नाम से सोशल मीडिया पर एक्टिव है. वह 15 जुलाई को इस समाधि स्थल पर गया था. यह समाधि स्थल काराकोरम पर्वतीय क्षेत्र में स्थित है. इस पर आरोप लगाया गया है कि वह उस पत्थर पर चढ़ गया था, जिसपर समाधि स्थल का नाम लिखा है. इसके अलावा उसपर आरोप है कि मारे गए जवानों की समाधि के पास खड़ा होकर वह स्माइल कर रहा था, साथ ही उसने समाधी की तरफ हाथ से पिस्टल बनाकर इशारा भी किया था.

फोटोज सोशल मीडिया पर आने के बाद ली किजिआन का विरोध शुरू हुआ था. फिर 22 जुलाई को इसकी जांच के आदेश दिए गए थे. अब उसे दोषी मानते हुए सात महीने की सजा सुनाई गई है.

गलवान में शहीद हुए थे भारत के 20 जवान

बता दें, साल 2020 की बात है. लद्दाख के गलवान क्षेत्र में भारत और चीनी सेना के बीच तनाव था. हालात सुधारने के लिए मीटिंग चल रही थीं. चीन भारत की बातें मानने के बाद भी पीछे नहीं हटा था. बात धीरे-धीरे बिगड़ती गई और फिर दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई. इसमें भारत के कमांडिंग अफसर कर्नल बी संतोष बाबू सहित 20 जवान शहीद हो गए थे.

पढ़ें: गलवान हिंसा का नया वीडियो जारी कर बेनकाब हुआ चीन

चीन ने पहले कहा कि उसको इस झड़प में कुछ नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाद में 4 जवानों के मारे जाने की बात मानी. हालांकि, चीन को नुकसान इससे भी ज्यादा हुआ था. माना जाता है कि नुकसान की जानकारी, जवानों का सम्मान उसे अपने नागरिकों के दवाब में आकर करना पड़ा था. वरना इससे पहले तक वह यह जानकारी छिपाना चाहता था. दूसरी तरफ भारत ने हुए नुकसान की जानकारी दी और जवानों के शवों को पूरे सम्मान के साथ उनके परिवारों के पास पहुंचाया था.

Last Updated : Nov 15, 2021, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.