त्रावणकोर : बोर्ड ने प्रतिबंध से संबंधित एक सर्कुलर जारी किया है. त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड आयुक्त द्वारा परिपत्र जारी करके आरएसएस शाखा पर यह प्रतिबंध प्रशासन के तहत सभी 1240 मंदिरों पर लागू होगा.
देवास्वोम आयुक्त द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि कुछ अधिकारी मंदिर परिसर में इस तरह की अवैध गतिविधियों की सुविधा दे रहे हैं. परिपत्र के अनुसार मंदिर के कर्मचारियों को मंदिर परिसर में किसी भी शाखा गतिविधि या सामूहिक कवायद को रोकने के लिए कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है.
साथ ही किसी भी गतिविधि के मामले में आयुक्त कार्यालय को तुरंत सूचित किया जाना चाहिए. आदेश में मंदिर परिसर में आरएसएस की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.