चेन्नई : तमिलनाडु के चेन्नई में एक युवक मानो ने बुधवार को ट्रांसवुमन रिया के साथ कल्लाकुरिची जिले के उलुन्थुपेट्टई में शादी की. दोनों चेन्नई में काम करते हैं. उनके माता-पिता ने मनो-रिया विवाह के लिए सहमति नहीं दी थी.
हालांकि दोनों की शादी शानदार रही. मानो और रिया की शादी की रस्में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उलुंदुरपेट्टई में पूरी की गई. उनकी शादी में नादस्वरम और थविल वाद्ययंत्र बजाए गए.
तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से ट्रांसजेंडर लोगों ने आकर माना-रियो जोड़े को बधाई दी. तमिलनाडु में यह पहली बार नहीं है जब किसी ट्रांसजेंडर महिला ने किसी पुरुष से शादी की हो. इसी तरह की शादी कोयंबटूर और थूथुकुडी जिलों में पहले भी हो चुकी हैं.
पढ़ें - सेक्स चेंज करने की चाहत रखने वाले लड़के ने की आत्महत्या
अधिकारी ने कोयंबटूर में एक ट्रांसजेंडर महिला की शादी को पंजीकृत करने से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै शाखा ने मामले की सुनवाई करते हुए शादी को पंजीकृत करने का आदेश दिया था.