खेड़ा: वडोदरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा महमदाबाद खेड़ा रोड स्टेशन के पास अचानक पटरी से उतर गया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. हादसे की वजह से अहमदाबाद-वडोदरा के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं वडोदरा से अहमदाबाद की ओर आने वाली ट्रेनों को फिलहाल रोक दिया गया है.
बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब छह बजे महमदाबाद रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ गरनाला से गुजर रही मालगाड़ी का एक पहिया अचानक पटरी से उतर गया. हालांकि इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई. हादसे की वजह से ट्रेनों को रद्द किए जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
हादसे की वजह से इस रूट पर 9 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं. इनमें 14 अगस्त को ट्रेन नंबर 09315 वडोदरा-अहमदाबाद स्पेशल, ट्रेन नंबर 09274 अहमदाबाद-आनंद स्पेशल, ट्रेन नंबर 09327 वडोदरा-अहमदाबाद स्पेशल और ट्रेन नंबर 09275 आनंद-गांधीनगर स्पेशल रद्द रही. वहीं 15 अगस्त को ट्रेन नंबर 20947 अहमदाबाद-एकतानगर जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20950 एकता नगर-अहमदाबाद जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 09318 आनंद-वडोदरा स्पेशल, ट्रेन नंबर 09316 अहमदाबाद-वडोदरा स्पेशल और ट्रेन नंबर 09276 गांधीनगर-आनंद स्पेशल को रद्द कर दिया गया.
वहीं ट्रेन नंबर 20950 एकता नगर-अहमदाबाद जन शताब्दी एक्सप्रेस 14 अगस्त को वडोदरा और अहमदाबाद के बीच रद्द रही. बता दें कि एक माह पहले महमदाबाद के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस संबंध में अहमदाबाद में रेल अधिकारियों ने बताया कि इंटरसिटी और डबल डेकर समेत मुंबई से आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि कुल कितनी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, इसके बारे में उनको जानकारी नहीं है. उनका कहना था कि घटना वडोदरा डिवीजन में होने की वजह से उन्हें पूरी जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें - वाराणसी में मालगाड़ी के 7 वैगन पटरी से उतरे, रेलवे लाइन छतिग्रस्त, तेज आवाज से सहम गए यात्री