नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की चपेट में है. बुधवार सुबह कोहरे के कारण हवाई उड़ान, सड़क यातायात और रेल यातायात पर भी असर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार 178 उड़ानों पर कोहरे का असर पड़ा है. जिसमें से 120 हवाई उड़ान में विलंब है. कोई दो घंटा तो कोई चार घंटा तो कोई 6 घंटा लेट है. हवाई यात्री एयरपोर्ट पर इधर-उधर भटक कर रहे हैं और मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं.
-
#WATCH दिल्ली: कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं। pic.twitter.com/QGEFinkJBP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं। pic.twitter.com/QGEFinkJBP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024#WATCH दिल्ली: कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं। pic.twitter.com/QGEFinkJBP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
173 उड़ानें जो प्रभावित हुई हैं, उनमें इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों फ्लाइट शामिल हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जाने वाली और दूसरे शहरों से दिल्ली आने वाली फ्लाइट भी इनमें शामिल हैं. जानकारी के अनुसार जो 53 फ्लाइट कैंसिल बताया जा रहा है, उनमें भी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल है. इनमें से 21 डोमेस्टिक फ्लाइट जो दिल्ली आने वाली थी और 16 फ्लाइट जो आईजीआई से भारत के दूसरे शहरों में जाने वाली थी, वह कैंसिल हुई है.
आईजीआई एयरपोर्ट पर दुबई से पहुंचे एक हवाई यात्री मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उसे अर्जेंट में दिल्ली आना था, लेकिन कोहरा के कारण 30 घंटे के बाद वह यहां पहुंचा है. कल उसने स्पाइसजेट की फ्लाइट ली थी जो धीरे-धीरे री शेड्यूल हो करके 24 घंटा लेट हो गया. फिर उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट ली वह भी दो से ढाई घंटा डिले शुरू हुआ और आज वह एयरपोर्ट पहुंचा है.
-
#WATCH दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ रद्द हो गई हैं जिसकी वजह से यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/Wx5I2WKHfk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ रद्द हो गई हैं जिसकी वजह से यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/Wx5I2WKHfk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024#WATCH दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ रद्द हो गई हैं जिसकी वजह से यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/Wx5I2WKHfk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
देरी से चल रही 20 ट्रेनें
आज विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनें 6:30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों की देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जो ट्रेन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचती है उनका वापसी में संचालन भी विलंब से होता है. इससे यात्रियों को और परेशान होना पड़ता है. उत्तर रेलवे के अनुसार 1 से 6:30 घंटे तक की देरी से चलने वाली कुल 20 ट्रेनें हैं. इसमें हावड़ा कालका मेल 1 घंटे देरी सी चल रही है.
ये भी पढ़ें: कोहरे की वजह से राजधानी आने वाली 24 ट्रेनें प्रभावित, 6 घंटे तक की देरी से चल रहीं
पुरी-निजामुद्दीन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6 घंटे, कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस 4:30 घंटे, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे, प्रयागराज- नई दिल्ली एक्सप्रेस सवा 1 घंटे, आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटे, अंबेडकर- नगर कटरा 5 घंटे, प्रतापगढ़- दिल्ली 1 घंटे, मुजफ्फरपुर- आनंद विहार डेढ़ घंटे, निजामुद्दीन- एक्सप्रेस 2:15 घंटे, चेन्नई- नई दिल्ली सवा घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली 6:30 घंटे, भोपाल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, ढाई घंटे खुजराओ कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट अमृतसर मुंबई एक्सप्रेस 2 घंटे जम्मूतवी अजमेर एक्सप्रेस सवा एक घंटे कामाख्या दिल्ली मेल तीन घटे 45 मिनट मानिकपुर निजामुद्दीन 2 घंटे की देरी से चल रही है. इसके अतिरिक्त अन्य कई ट्रेनें भी 1 घंटे से काम की देरी से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: कोहरे के कारण वंदे भारत समेत 23 ट्रेनें प्रभावित, एक से साढ़े छह घंटे तक चल रहीं लेट