ETV Bharat / bharat

Odisha Train Accident : रेल दुर्घटना में घायल लोगों की मदद के लिए रक्तदान करने वालों की लगी लंबी कतार

ओडिशा में भयंकर ट्रेन हादसा हुआ है. दुर्घटना में घायलों की संख्या 900 से अधिक है. घायलों की मदद के लिए लोग कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वे ब्लड डोनेशन के लिए आए हैं. इस वक्त घायलों को सबसे अधिक खून की ही जरूरत होती है.

Blood For injured In Balasore
बालासोर में घायलों के लिए रक्तदान करने के लिए कतार में लगे लोग
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 3:35 PM IST

डॉ भवानी शंकर चयनी, कटक कलेक्टर

बालासोर : बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 900 से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों की मदद करने के लिए बालासोर के स्थानीय लोग आगे आ रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने के लिए अस्पतालों के बाहर कतारबद्ध खड़े हैं. भारतीय सेना के कर्नल एसके दत्ता ने कहा कि शनिवार रात से रात से बचाव अभियान चल रहा है और सेना के और जवान कोलकाता से आए हैं. कर्नल एसके दत्ता ने कहा कि हम पिछली रात से लगातार (बचाव अभियान में) लगे हुए हैं. कोलकाता से और अधिक सेना के जवान आ रहे हैं.

  • Odisha | People queue up in #Balasore to donate blood after the horrific train accident in Balasore yesterday.

    As per officials, as of now 233 people have died and around 900 are injured. pic.twitter.com/3o9mGU0xov

    — ANI (@ANI) June 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों ने बताया कि कुल लगभग 200 एंबुलेंस राहत कार्य में लगे हैं. इनमें 108 सेव के 167 बेड़े और 20 से अधिक सरकारी एंबुलेंस हैं. उनके अलावा 45 मोबाइल स्वास्थ्य टीमों को मौके पर तैनात किया गया है. एससीबी के 25 डॉक्टरों की टीम के साथ 50 अतिरिक्त डॉक्टरों को भी लगाया गया है. अधिकारियों के अनुसार, पीआरएम एमसीएच, बारीपदा और एससीबी एमसीएच से जुटाए गए फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों (एफएमटी) को मृत शरीर के निपटान की निगरानी के लिए तैनात किया गया है.

  • #WATCH | Latest visuals from the site of the deadly train accident in Odisha's Balasore. Rescue operations underway

    The current death toll stands at 233 pic.twitter.com/H1aMrr3zxR

    — ANI (@ANI) June 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भद्रक और बालासोर में कई अस्पतालों में रक्तदान करने के लिए कई लोग रात के समय कतार में खड़े नजर आए. यहां बालासोर में रात भर में 500 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. वर्तमान में स्टॉक में 900 यूनिट रक्त उपलब्ध है. बताया गया कि इस दौरान 7 NDRF, 5 ODRAF और 24 फायर सर्विस यूनिट, स्थानीय पुलिस, स्वयंसेवक खोज और बचाव में अथक प्रयास के बाद बचाव कार्य पूरा हो गया.

अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 900 लोग घायल हैं. स्वास्थ्य सेवा निदेशक, रक्त सुरक्षा निदेशक, अतिरिक्त डीएमईटी और तीन अन्य अतिरिक्त निदेशक बालासोर में हैं और स्वास्थ्य टीम के साथ समन्वय कर रहे हैं.

एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट ने कहा कि बीती रात से छह टीमें काम कर रही हैं. एनडीआरएफ के वरिष्ठ कमांडेंट जैकब किस्पोट्टा ने कहा कि हमारी 6 टीमें कल रात से यहां काम कर रही हैं. हमारा डॉग स्क्वायड और मेडिकल टीम भी बचाव अभियान में लगी हुई है.

डॉ भवानी शंकर चयनी, कटक कलेक्टर

बालासोर : बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 900 से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों की मदद करने के लिए बालासोर के स्थानीय लोग आगे आ रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने के लिए अस्पतालों के बाहर कतारबद्ध खड़े हैं. भारतीय सेना के कर्नल एसके दत्ता ने कहा कि शनिवार रात से रात से बचाव अभियान चल रहा है और सेना के और जवान कोलकाता से आए हैं. कर्नल एसके दत्ता ने कहा कि हम पिछली रात से लगातार (बचाव अभियान में) लगे हुए हैं. कोलकाता से और अधिक सेना के जवान आ रहे हैं.

  • Odisha | People queue up in #Balasore to donate blood after the horrific train accident in Balasore yesterday.

    As per officials, as of now 233 people have died and around 900 are injured. pic.twitter.com/3o9mGU0xov

    — ANI (@ANI) June 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों ने बताया कि कुल लगभग 200 एंबुलेंस राहत कार्य में लगे हैं. इनमें 108 सेव के 167 बेड़े और 20 से अधिक सरकारी एंबुलेंस हैं. उनके अलावा 45 मोबाइल स्वास्थ्य टीमों को मौके पर तैनात किया गया है. एससीबी के 25 डॉक्टरों की टीम के साथ 50 अतिरिक्त डॉक्टरों को भी लगाया गया है. अधिकारियों के अनुसार, पीआरएम एमसीएच, बारीपदा और एससीबी एमसीएच से जुटाए गए फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों (एफएमटी) को मृत शरीर के निपटान की निगरानी के लिए तैनात किया गया है.

  • #WATCH | Latest visuals from the site of the deadly train accident in Odisha's Balasore. Rescue operations underway

    The current death toll stands at 233 pic.twitter.com/H1aMrr3zxR

    — ANI (@ANI) June 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भद्रक और बालासोर में कई अस्पतालों में रक्तदान करने के लिए कई लोग रात के समय कतार में खड़े नजर आए. यहां बालासोर में रात भर में 500 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. वर्तमान में स्टॉक में 900 यूनिट रक्त उपलब्ध है. बताया गया कि इस दौरान 7 NDRF, 5 ODRAF और 24 फायर सर्विस यूनिट, स्थानीय पुलिस, स्वयंसेवक खोज और बचाव में अथक प्रयास के बाद बचाव कार्य पूरा हो गया.

अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 900 लोग घायल हैं. स्वास्थ्य सेवा निदेशक, रक्त सुरक्षा निदेशक, अतिरिक्त डीएमईटी और तीन अन्य अतिरिक्त निदेशक बालासोर में हैं और स्वास्थ्य टीम के साथ समन्वय कर रहे हैं.

एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट ने कहा कि बीती रात से छह टीमें काम कर रही हैं. एनडीआरएफ के वरिष्ठ कमांडेंट जैकब किस्पोट्टा ने कहा कि हमारी 6 टीमें कल रात से यहां काम कर रही हैं. हमारा डॉग स्क्वायड और मेडिकल टीम भी बचाव अभियान में लगी हुई है.

Last Updated : Jun 3, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.