जम्मू: भूस्खलन के कारण चार दिन बंद रहने के बाद 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को दोनों तरफ से यातायात बहाल हो गया. हालांकि, कश्मीर से जम्मू को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड पर ताजा भूस्खलन होने से यातायात बाधित रहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि चार दिनों से फंसे सैकड़ों वाहनों को शुक्रवार रात कश्मीर की ओर जाने की अनुमति दी गई, क्योंकि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ मार्ग को बहाल कर दिया गया था.
बता दें कि रामबन और उधमपुर जिलों में 33 स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग मंगलवार से अवरुद्ध था.
ट्रैफिक डीएसपी हिम्मत सिंह ने कहा, "सड़क का आधार पूरी तरह से बह गया था, जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है. लेकिन अब सड़क की मरम्मत हो चुकी है और यातायात बहाल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर की ओर जाने वाली सड़क खोल दी गई है. इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा के लिए लंगर ले जाने वाले काफिले सहित लगभग चार दिनों से फंसे 1,500 से अधिक वाहनों को जाने दिया गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को श्रीनगर से जम्मू के लिए यातायात की अनुमति होगी. भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में 150 फुट लंबा सड़क मार्ग और राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन पुल भी बह गया था.
अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले के समरोली क्षेत्र में शुक्रवार को भूस्खलन का मलबा हटाए जाने के बाद, मंगलवार शाम से राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे सैकड़ों वाहन निकल सके. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'आज सुबह दोनों तरफ से (जम्मू और श्रीनगर) यातायात बहाल हुआ जो सुगमता से जारी है.'
लगातार हो रही वर्षा के कारण भूस्खलन और मिट्टी खिसकने से मंगलवार शाम को रामबन और उधमपुर जिलों में लगभग तीन दर्जन स्थानों पर राजमार्ग बाधित रहा. इसके कारण दो हजार से ज्यादा वाहन फंसे थे जिनमें अधिकांश ट्रक थे. अधिकारी ने कहा कि रात में सभी वाहनों को निकाल दिया गया और यातायात बहाल हुआ.
ये भी पढ़ें- पेंटिंग में कश्मीर की खूबसूरती उतार रहीं महिला कलाकार
उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पन्थियाल पर एक स्टील की सुरंग की मरम्मत का काम कर रहा है जो पहाड़ों से पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था. अधिकारी ने बताया कि जम्मू के पुंछ और राजौरी को शोपियां से जोड़ने वाली मुगल रोड शनिवार को भूस्खलन होने के कारण बंद है और मलबा हटाने का काम जारी है.