ETV Bharat / bharat

बीच सड़क में कार खड़ी की तो चालक का पहले किया सम्मान, फिर काटा चालान

यूपी के वाराणसी में यातायात नियम का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने अनोखे अंदाज में कार्रवाई की. इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 9:35 PM IST

वाराणसी में यातायात नियम का उल्लंघन करने पर मिली सजा का वायरल वीडियो

वाराणसी: G-20 के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, यातायात व्यवस्था को भी पहले से बेहतर बनाने की कवायद जारी है. किसी को भी सड़क पर अतिक्रमण, वाहनों की गलत पार्किंग की करते देखा जा रहा है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को गलत पार्किंग करने पर ट्रैफिक पुलिस ने अनोखे अंदाज में चालान किया.

शहर के सबसे व्यस्तम इलाके कचहरी स्थित मंगलवार की शाम को कार के बीच सड़क खड़ी रहने की वजह से जाम लग गया. किसी ने मौके से कार की फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. ऐसे में इस फोटो का तत्काल संज्ञान लेते हुए यातायात निरीक्षक अनुराग त्यागी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार चालक से गलत कार खड़ी करने की वजह पूछी और उसे समझाया. इसके बाद जनता के बीच कार चालक का माल्यार्पण किया. मौके पर मौजूद लोगों ने यातायात निरीक्षक द्वारा किये जा रहे कार चालक के सम्मान को देखकर तालियां भी बजायी. इसके बाद यातायात निरीक्षक ने कार का 2500 का चालान भी कर दिया. चालक के माल्यार्पण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि वाराणसी शहर में गलत कार व बाइक पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम से निजाद दिलाने के लिए ट्रैफिक विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. कहीं भी गलत पार्किंग किसी के द्वारा की जा रही है तो उसका खामियाजा लोगों को वाहन के चालान के रूप में भुगतना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-इनामी बनने में पत्नी और बेटों से भी पीछे रह गया अतीक अहमद, जानिए किस पर कितने का है इनाम

वाराणसी में यातायात नियम का उल्लंघन करने पर मिली सजा का वायरल वीडियो

वाराणसी: G-20 के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, यातायात व्यवस्था को भी पहले से बेहतर बनाने की कवायद जारी है. किसी को भी सड़क पर अतिक्रमण, वाहनों की गलत पार्किंग की करते देखा जा रहा है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को गलत पार्किंग करने पर ट्रैफिक पुलिस ने अनोखे अंदाज में चालान किया.

शहर के सबसे व्यस्तम इलाके कचहरी स्थित मंगलवार की शाम को कार के बीच सड़क खड़ी रहने की वजह से जाम लग गया. किसी ने मौके से कार की फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. ऐसे में इस फोटो का तत्काल संज्ञान लेते हुए यातायात निरीक्षक अनुराग त्यागी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार चालक से गलत कार खड़ी करने की वजह पूछी और उसे समझाया. इसके बाद जनता के बीच कार चालक का माल्यार्पण किया. मौके पर मौजूद लोगों ने यातायात निरीक्षक द्वारा किये जा रहे कार चालक के सम्मान को देखकर तालियां भी बजायी. इसके बाद यातायात निरीक्षक ने कार का 2500 का चालान भी कर दिया. चालक के माल्यार्पण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि वाराणसी शहर में गलत कार व बाइक पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम से निजाद दिलाने के लिए ट्रैफिक विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. कहीं भी गलत पार्किंग किसी के द्वारा की जा रही है तो उसका खामियाजा लोगों को वाहन के चालान के रूप में भुगतना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-इनामी बनने में पत्नी और बेटों से भी पीछे रह गया अतीक अहमद, जानिए किस पर कितने का है इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.