आगरा: चीन से फैले कोरोना के बीएफ 7 वैरिएंट (China Omicron BF 7 Variant) के मामले अब भारत में सामने आने लगे हैं. चीन से दो दिन पहले आगरा लौटे व्यापारी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे हड़कंप मच गया है. सीएमओ के अनुसार व्यापारी को आइसोलेट कर दिया गया हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम भी सक्रिय हो गई है.
सीएमओ को मुताबिक आगरा के एक व्यापारी (40 वर्षीय) को कोरोना की पुष्टि हुई हैं. व्यापारी शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला है. वह 23 दिसम्बर को चीन से आगरा लौटा था. उसने एक निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराया था. रविवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस खबर के बाद जिले में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम कोरोना पॉजिटिव व्यापारी की निगरानी कर रही हैं.
विदेश से लौटे लोगों की निगरानी
इस संबंध में सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्यापारी ने यह जांच एक निजी लैब में कराई थी. रैपिड रिस्पांस टीम व्यापारी का एक बार फिर से कोरोना टेस्ट कर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल को लखनऊ के केजीएमयू में भेजेगी.
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारी के घर रैपिड रिस्पांस टीम पहुंच गई है. विदेश से वापस आने वाले लोगों पर 7 दिनों तक नजर रखी जाएगी. इससे दूसरे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा न हो. वहीं, विदेश से आए लोगों को होम आइसोलेट किया जाएगा. इस दौरान अगर किसी में सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण मिलते है तो उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी. साथ ही, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी.
संपर्क में आने वालो की होगी जांच
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ विभाग व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों की कोविड जांच कराएगा. उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्वास्थ विभाग सूची तैयार कर रहा है, जिससे सभी की कोविड जांच हो सके.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर सतर्कता, यात्रियों को दी जा रही हिदायत