ETV Bharat / bharat

Road Accident in Sirohi : गौतम ऋषि मेले में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, 25 घायल - Etv Bharat Rajasthan

सिरोही जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट (Road Accident in Sirohi) गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए.

Road Accident in Sirohi
Road Accident in Sirohi
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 10:38 PM IST

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी.

सिरोही. जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र के अंदौर के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए. घायलों को सिरोही के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ घायलों को शिवगंज जिला अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंची ने घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.

पालडी एम थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि जावाल की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालु गौतम ऋषि मेले में जा रहे थे. इस दौरान अंदौर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें. Alwar road accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार आगे चल रहे ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला के साथ ही दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली में 28 लोग सवार थे. घटना के बाद सिरोही एसडीएम सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अस्पताल में घायलों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. घायलों में दो लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल घायलों का उपचार जारी है. जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. ट्रैक्टर में सवार लोग जालोर जिले के सियाणा के बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा, जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली और पीएमओ को उपचार को लेकर निर्देश दिए.

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी.

सिरोही. जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र के अंदौर के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए. घायलों को सिरोही के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ घायलों को शिवगंज जिला अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंची ने घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.

पालडी एम थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि जावाल की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालु गौतम ऋषि मेले में जा रहे थे. इस दौरान अंदौर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें. Alwar road accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार आगे चल रहे ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला के साथ ही दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली में 28 लोग सवार थे. घटना के बाद सिरोही एसडीएम सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अस्पताल में घायलों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. घायलों में दो लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल घायलों का उपचार जारी है. जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. ट्रैक्टर में सवार लोग जालोर जिले के सियाणा के बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा, जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली और पीएमओ को उपचार को लेकर निर्देश दिए.

Last Updated : Apr 13, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.