नई दिल्ली : लाठीचार्ज की खबरों के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी ओर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के विभिन्न स्थानों पर हंगामा कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
आंदोलनकारी किसान दिल्ली से दो किलोमीटर अंदर कम से कम 200 ट्रैक्टर लेकर चले गए. प्रदर्शनकारी किसान कृषि कानून के खिलाफ नारे लगा रहे थे. आंदोलन कर रहे किसान के परिजनों ने भी इस रैली में हिस्सा लिया. युवा किसान सोनू ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार हमारी बात जरूर सुनेगी.
पढ़ें- ट्रैक्टर परेड में प्रदर्शनकारियों का उत्पात, बैरिकेड तोड़े, महिला पुलिसकर्मी घायल
नोएडा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजेश ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हमने दिल्ली पुलिस के साथ भी बात की थी, ताकि कोई अनहोनी न हो. हमने आंदोलनकारियों को निर्देश बनाए रखने के साथ परेड करने का सुझाव दिया है.
जरूरत पड़ने पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कड़े कदम उठाए जाएंगे.