देहरादून(उत्तराखंड): दिल्ली में G20 समिट की वजह से पाबंदियां लगाई गई हैं. G20 की बैठक में शामिल होने आए मेहमानों की वजह से रास्ते, स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को भी कई जगह बंद रखा गया है. मेहमानों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए यह सभी व्यवस्थाएं केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की ओर से की गई हैं. दिल्ली में G20 समिट की वजह से लगाई गई पाबंदियों के कारण उत्तराखंड की रौनक बढ़ गई है. आमतौर पर मानसून के सीजन में पहाड़ों पर सन्नाटा पसरा रहता है, मगर इन दिनों पहाड़ों की वादियां पर्यटकों की आमद गुलजार हो रही हैं. जिसके कारण व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.
दिल्लीवालों ने किया पहाड़ का रुख: शुक्रवार से ही उत्तराखंड के एंट्री प्वाइंट्स हरिद्वार, रुड़की की सड़कों पर गाड़ियों भीड़ अचानक बढ़ने लगी. दिल्ली में जी 20 की पाबंदियां और वीकेंड के कारण लोगों ने उत्तराखंड की ओर रुख किया. इन दो दिनों में लाखों की तादाद में उत्तराखंड पहुंचे पर्यटकों ने हरिद्वार दर्शन किया. कई पर्यटकों हरकी पैड़ी भी पहुंचे. कुछ ने यहां गंगा आरती की तो कई लोगों ने यहां आस्था की डुबकी लगाई. पर्यटक ऋषिकेश कैंपिग के लिए भी पहुंचे. मसूरी की इन दिनों पर्यटकों से पैक रही. मसूरी में बढ़ी पर्यटकों की संख्या के कारण मसूरी के स्थानीय लोगों को ट्रैफिक जाम की परेशानी भी झेलनी पड़ी. झीलों के शहर नैनीताल में भी कमोवेश ऐसे ही हालात देखने को मिले. यहां भी बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों ने बोटिंग की. साथ ही नैनीताल की शांत वादियों का भी पर्यटकों ने दीदार किया.
पढे़ं- पर्यटकों से उत्तराखंड गुलजार, पटरी पर लौट रहा कारोबार
इतना ही नहीं वीकेंड, पाबंदियों के बीच पर्यटकों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री जाने का भी प्लान बनाया. आमतौर पर मानसून में इन चारों धामों में पर्यटकों की संख्या कम रहती है, मगर इन दिनों चारों धामों में अचानक पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. शनिवार, रविवार को छुट्टी पर अमूमन भीड़ रहती ही है, मगर दिल्ली में लगी पाबंदियों के कारण इसकी संख्या में इजाफा हो गया है. इससे सभी होटल, होम स्टे बुक हो गये हैं.
पर्यटकों से हाउसफुल हुआ हरिद्वार: हरिद्वार में अचानक उमड़े जन सैलाब से व्यपारी भी बेहद खुश हैं. हरकी पैड़ी और अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दिखी. आलम ये है की होटल, धर्मशालाओं में कमरे फुल हो चुके हैं. हरिद्वार के तीर्थ परोहित उज्वल पंडित ने कहा दिल्ली से सबसे अधिक लोग हरिद्वार पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया इन दिनों में यानी श्राद्ध तक भक्तों की भीड़ नहीं रहती है. इन दिनों में कम ही लोग हरिद्वार पहुंचते हैं, मगर दिल्ली में छुट्टी और जी 20 समिट होने की वजह से तीन दिनों तक हरिद्वार हाउसफुल है. शाम की गंगा आरती में भी उम्मीद से अधिक भीड़ आ रही ह. एक अनुमान के मुताबिक शाम 6 बजे तक हरिद्वार में लगभग 1 लाख 30 हजार पर्यटक पहुंचे हैं.
नैनीताल में 40 फीसदी होटल बुक: ऐसा ही हाल सरोवर नगरी नैनीताल का है. नैनीताल में बारिश के बाद भी दिनों दिन पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. नैनीताल होटल व्यवसाय से जुड़े कमल जगाती कहते हैं वीकेंड पर अमूमन पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख करते हैं. बरसात में पर्यटक सफर करने से बचते हैं. इस दौरान लैंडस्लाइड की घटनाएं होती हैं. जिससे पर्यटक इस समय कम बाहर निकलते हैं. मगर इन दिनों दिल्ली में हो रही जी 20 बैठक के कारण पाबंदियां लगी है. जिसके कारण पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया नैनीताल में अभी 40 प्रतिशत होटल बुक हैं. आमतौर पर बारिश के सीजन में ऐसा नहीं होता है.
पढे़ं- Watch: बेहद खूबसूरत है 'भारत मंडपम', राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने शेयर किया वीडियो
चारधाम में भी उमड़ रहा आस्था का सैलाब: चारधाम यात्रा में भी जमकर भीड़ उमड़ रही है. मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी की मानें तो भीड़ का अंदाजा आरती से ही लग जाता है. उन्होंने कहा मानसून के बाद भी धामों में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ये भीड़ तब पहुंच रही है जब केदारनाथ में हेली सेवा बंद है. हल्की बारिश के बीच लोग मंदिर में पैदल और अन्य साधन से पहुंच रहे हैं. 8 सितंबर को बदरीनाथ में 6144 भक्त, केदारनाथ में 4835, गंगोत्री 3251, यमुनोत्री 3157 भक्त पहुंचे. 8 सितम्बर को कुल 17 हजार 387 भक्त चारधाम यात्रा पर पहुंचे. अभी आने वाले दिनों में ये आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.