दुर्ग: बुधवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए. दुर्ग की सानिया मरकाम ने प्रदेश के टॉप टेन में सातवां स्थान हासिल किया है. दुर्ग के पोलसाय पारा में रहते वाली सानिया को बधाई देने के लिए दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव खुद उसके घर पहुंचे. इस दौरान सानिया ने दुर्ग एसपी से जेल में बंद अपने पिता से मिलने की इच्छा जाहिर की. दुर्ग केंद्रीय जेल में बच्ची के पिता हत्या के मामले में बंद हैं.
एसपी ने की बच्ची की इच्छा पूरी: एसपी ने बच्ची की इच्छा पूरी करते हुए गुरुवार को उसे जेल में बंद पिता से मिलवाया. दुर्ग एसपी खुद बच्ची को लेकर जेल पहुंचे. पिता पुत्री 3 साल बाद मिले. अपने पिता बलराम मरकाम से मिलकर सानिया भावुक हो गई.
एसपी का बयान: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "कोई परिवार अपराधी नहीं होता है. यदि परिवार का कोई सदस्य अपराध करता है, तो उस परिवार का तिरस्कार नहीं करना चाहिए. इस बच्ची के पिता ने पारिवारिक विवाद के चलते हत्या का अपराध किया. वह जेल में तीन वर्षों से है. बच्ची ने आर्थिक तंगी के बावजूद पढ़ाई करके प्रदेश का मान बढ़ाया है. उसने पिता से मिलने की इच्छा जताई. बच्ची को उसके पिता से मिलाया गया है. बच्ची की पढ़ाई के लिए शासन प्रशासन सहित पुलिस विभाग से भी जो मदद होगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा."
यह भी पढ़ें: Durg news: पुरई के रितेश ने 12वीं में हासिल किया तीसरा स्थान, बनना चाहते हैं इंजीनियर
छात्रा सानिया मरकाम ने बताया कि "मैंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है. वहीं जिले में मैंने टॉप किया है. मेरे पिता ने कबाड़ी का काम कर के मुझे पढ़ाया है, इसलिए जब मैंने टॉप किया तो सबसे पहले मुझे उनकी ही याद आई.'' इसके बाद सानिया ने एसपी से पिता से मिलने की इच्छा जाहिर की, जिसे उन्होंने पूरा किया.
एक बेटी को उसके पिता से मिलवाकर एसपी अभिषेक पल्लव ने नेक काम किया है. बेटी ने अपनी सफलता से पिता को गौरवान्वित कराया है. ऐसे में ईटीवी भारत सानिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं