ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - बिहार चुनाव

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 9pm national news
top ten 9pm national news
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 9:08 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1-चुनाव नतीजों ने बताया, देश की राजनीति का मुख्य आधार विकास : पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 125 सीटें मिली हैं. राजग में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और कई अन्य दल भी शामिल हैं. इस जीत के बाद भाजपा ने पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाया. दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय में धन्यवाद बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मौजूद रहे.

2-धन्यवाद बिहार : पार्टी मुख्यालय पहुंचे भाजपा नेता, थोड़ी देर में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 125 सीटें मिली हैं. राजग में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और कई अन्य दल भी शामिल हैं. इस जीत के बाद भाजपा जश्न मना रही है. दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय में धन्यवाद बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.

3-ओवैसी जहरीली भाषा बोलते हैं, बिहार में 5 सीटें मिलना चिंता का विषय : गिरिराज

बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिली जीत पर केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि PM मोदी गरीबों के मसीहा हैं. बिहार के गांव - गांव में उन्होंने बिजली पहुंचवाई, घर घर गैस कनेक्शन पहुंचवाया, घर घर शौचालय बनवाया. गरीबों के हित के लिए कई कार्य किये हैं. सब लोगों ने एकजुट होकर वोट किया.

4-पैंगोंग इलाके से तीन चरणों में वापस होंगी भारत-चीन की सेनाएं

भारत-चीन सीमा तनाव को लेकर एक अहम घटनाक्रम सामने आया है, जिससे विवाद जल्द ही हल किया जा सकता है, क्योंकि दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर के कुछ हिस्सों में विघटन पर सहमति बनी है.

5-हार के बाद भी खुश हैं चिराग, बोले- बीजेपी का बढ़ाया कद

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणामों के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पहली बार मीडिया के सामने आए और कहा कि हम हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं, बल्कि ये चुनाव हमने मजबूती से अकेले लड़ा. इससे पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

6-अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत मिली

इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार पर काफी कड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि सरकार इस तरह से किसी की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन नहीं कर सकती है.

7-पाक ने माना, मुंबई हमलों के आतंकी पाकिस्तान से थे

पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने स्वीकार किया कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादी पाकिस्तान के थे.

8-अनुबंध पर नौकरी अवसरों के लिए बेंगलुरु, हैदराबाद शीर्ष पर: सर्वेक्षण

अनुबंध पर रोजगार के मार्केटप्लेस टेकफाइंडर के सर्वेक्षण के मुताबिक बेंगलुरु और हैदराबाद ने खुद का भारत की सिलिकॉन वैली के तौर पर अपना ताज बरकरार रखा है. उसके मंच पर इन दोनों शहरों ने सबसे ज्यादा अनुबंध पर नौकरी देने की पेशकश की है.

9-'एक-दूसरे की मौजूदगी में मोदी-जिनपिंग ने दिया क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का संदेश'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की उपस्थिति में सख्त संदेश देते हुए कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सभी सदस्य राष्ट्रों को एक-दूसरे की सार्वभौमिकता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए. इस संबंध में विदेश नीति विशेषज्ञ ने कहा है कि सीमा संकट के दौरान भारत का समर्थन करने में रूस और चीन का व्यवहार असमान रहा है.

10-दाऊद इब्राहिम की पुश्तैनी हवेली की जगह स्कूल बनाएंगे वकील अजय

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी मुंबई में हुई. यह नीलामी तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम 1976 के तहत की गई. जानकारी के मुताबिक दाऊद की छह संपत्तियों की नीलामी हुई. दाऊद की पुश्तैनी हवेली को खरीदने वाले वकील का कहना है कि वह वहां पर स्कूल खोलेंगे.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1-चुनाव नतीजों ने बताया, देश की राजनीति का मुख्य आधार विकास : पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 125 सीटें मिली हैं. राजग में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और कई अन्य दल भी शामिल हैं. इस जीत के बाद भाजपा ने पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाया. दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय में धन्यवाद बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मौजूद रहे.

2-धन्यवाद बिहार : पार्टी मुख्यालय पहुंचे भाजपा नेता, थोड़ी देर में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 125 सीटें मिली हैं. राजग में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और कई अन्य दल भी शामिल हैं. इस जीत के बाद भाजपा जश्न मना रही है. दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय में धन्यवाद बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.

3-ओवैसी जहरीली भाषा बोलते हैं, बिहार में 5 सीटें मिलना चिंता का विषय : गिरिराज

बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिली जीत पर केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि PM मोदी गरीबों के मसीहा हैं. बिहार के गांव - गांव में उन्होंने बिजली पहुंचवाई, घर घर गैस कनेक्शन पहुंचवाया, घर घर शौचालय बनवाया. गरीबों के हित के लिए कई कार्य किये हैं. सब लोगों ने एकजुट होकर वोट किया.

4-पैंगोंग इलाके से तीन चरणों में वापस होंगी भारत-चीन की सेनाएं

भारत-चीन सीमा तनाव को लेकर एक अहम घटनाक्रम सामने आया है, जिससे विवाद जल्द ही हल किया जा सकता है, क्योंकि दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर के कुछ हिस्सों में विघटन पर सहमति बनी है.

5-हार के बाद भी खुश हैं चिराग, बोले- बीजेपी का बढ़ाया कद

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणामों के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पहली बार मीडिया के सामने आए और कहा कि हम हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं, बल्कि ये चुनाव हमने मजबूती से अकेले लड़ा. इससे पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

6-अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत मिली

इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार पर काफी कड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि सरकार इस तरह से किसी की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन नहीं कर सकती है.

7-पाक ने माना, मुंबई हमलों के आतंकी पाकिस्तान से थे

पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने स्वीकार किया कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादी पाकिस्तान के थे.

8-अनुबंध पर नौकरी अवसरों के लिए बेंगलुरु, हैदराबाद शीर्ष पर: सर्वेक्षण

अनुबंध पर रोजगार के मार्केटप्लेस टेकफाइंडर के सर्वेक्षण के मुताबिक बेंगलुरु और हैदराबाद ने खुद का भारत की सिलिकॉन वैली के तौर पर अपना ताज बरकरार रखा है. उसके मंच पर इन दोनों शहरों ने सबसे ज्यादा अनुबंध पर नौकरी देने की पेशकश की है.

9-'एक-दूसरे की मौजूदगी में मोदी-जिनपिंग ने दिया क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का संदेश'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की उपस्थिति में सख्त संदेश देते हुए कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सभी सदस्य राष्ट्रों को एक-दूसरे की सार्वभौमिकता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए. इस संबंध में विदेश नीति विशेषज्ञ ने कहा है कि सीमा संकट के दौरान भारत का समर्थन करने में रूस और चीन का व्यवहार असमान रहा है.

10-दाऊद इब्राहिम की पुश्तैनी हवेली की जगह स्कूल बनाएंगे वकील अजय

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी मुंबई में हुई. यह नीलामी तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम 1976 के तहत की गई. जानकारी के मुताबिक दाऊद की छह संपत्तियों की नीलामी हुई. दाऊद की पुश्तैनी हवेली को खरीदने वाले वकील का कहना है कि वह वहां पर स्कूल खोलेंगे.

Last Updated : Nov 11, 2020, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.