हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1- 'भाजपा को सबमिलकर हराएंगे', पर अखिलेश से करेंगे समझौता या नहीं, शिवपाल ने खुलकर कह दी ये बात
पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों के साथ ही अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी हैं. ऐसे में एक बार फिर विपक्षी दल गैर भाजपा-वाद का बिगुल फूंकने लगे हैं. कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी कहा था कि भाजपा को हराना है तो भाजपा विरोधी दलों को एकजुट होना होगा. यही बात अब यूपी के कद्दावर नेता व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी कह रहे हैं. पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव से ईटीवी भारत ने चुनाव, राजनीति और परिवार पर बात की तो उन्होंने खुलकर अपने विचार रखे. पेश है पूरी रिपोर्ट.
2- नंदीग्राम में चुनाव नियमों के 'उल्लंघन' पर BJP ने की ममता के खिलाफ आयोग से कार्रवाई की मांग
भाजपा के एक प्रतिनिधिममंडल ने शुक्रवार को यहां निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. भाजपा का आरोप है कि ममता ने उनके निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में मतदान के दौरान कथित तौर पर चुनाव नियमों का उल्लंघन किया.
3- कन्याकुमारी में बोले मोदी- हमारी सरकार लोगों की सेवा से पहले जाति, पंथ या धर्म नहीं देखती
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल और असम में चुनाव प्रचार करने के बाद अब तमिलनाडु का रुख किया है. आज पीएम मोदी तमिलनाडु में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कन्याकुमारी में पीएम मोदी ने चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा.
4- तमिलनाडु : डीएमके उम्मीदवारों का पीएम मोदी पर ताना, आप प्रचार करेंगे तो हम जीतेंगे
ऐसे समय में जब तमिलनाडु में चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है, द्रमुक उम्मीदवारों के एक वर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाना शुरु कर दिया है. इतना ही डीएमके उम्मीदवार मजाकिया लहजे में पीएम मोदी को अपने निर्वाचन क्षेत्र खुद के खिलाफ चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित किया है.
5- कोरोना बेकाबू, चुनाव प्रचार में व्यस्त सीएम, विपक्ष ने सन्न कर देने वाला ट्वीट किया वीडियो
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सबसे अधिक प्रभावित दुर्ग जिला है. स्थिति यहां तक आ गई कि सरकार को यहां पर लॉकडाउन लगाना पड़ा. इन परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री राज्य से बाहर हैं. वह कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में विपक्ष कैसे चुप रहता. पूर्व सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता रमन सिंह ने एक वीडियो के जरिए कांग्रेस प्रशासन को 'संवेदनहीन' बताया है. वीडियो देखकर आप भी सन्न रह जाएंगे. क्या है इस वीडियो में, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
6- केरल में भाजपा की सरकार बनेगी : डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण
कर्नाटक के डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण ने चुनावों को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा, इस समय हम चुनाव पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि केरल में एनडीए आए और भाजपा को बहुमत मिले. भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन के बयान पर कुछ नहीं कहूंगा.
7- कोरोना पॉजिटिव हुए रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी ने खुद को किया क्वारंटीन
कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसको लेकर प्रियंका ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. न्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के संपर्क में आने के कारण उन्हें चुनावी दौरे रद्द करने पड़ रहे हैं.
8- कांग्रेस सत्ता के लालच में मानसिक और वैचारिक रूप से दिवालिया हुई : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर अवसरवाद की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया है. नड्डा ने कहा कांग्रेस वैचारिक रूप से दिवालिया है. यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है और सत्ता में आने के लिए बिना किसी झिझक के उसने कुछ सांप्रदायिक पार्टियों के साथ साझेदारी की है.
9- एंटीलिया मामला : क्लब की तलाशी के दौरान एनआईए ने जब्त किया डीवीआर
एंटीलिया मामले में एनआईए ने एक क्लब में तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान एक डीवीआर जब्त किया गया है. साथ ही इस क्लब के मालिक से पूछताछ की गई है. एनआईए का मानना है कि वाजे इसी क्लब में इस पूरी घटना की प्लानिंग कर रहा था.
10- सीपीआई सांसद ने ईसी से की भाजपा प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग
असम में विधानसभा चुनाव के बीच करीमगंज जिले में भाजपा प्रत्याशी की कार से ईवीएम मिलने के बाद से माहौल गरम होता जा रहा है. इस कड़ी में अब सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा सदस्य की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है. उन्होंने चुनाव अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.