ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:24 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ट्रैक्टर परेड को सशर्त अनुमति, गड़बड़ी फैलाने की फिराक में पाकिस्तान : दिल्ली पुलिस

किसानों ने गणतंत्र परेड के लिए अपना रूट दिल्ली पुलिस को लिखित में दे दिया है. पुलिस ने तीन रूटों पर अनुमति प्रदान कर दी है. किसानों के मुताबिक वे चार बॉर्डर से दिल्ली प्रवेश करना चाहते थे.. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीपेंद्र पाठक ने बताया है कि ट्रैक्टर परेड के दौरान भ्रम पैदा करने के लिए पाकिस्तान ने 308 ट्विटर हैंडल तैयार किए हैं.

2. बाबरी मस्जिद नहीं, विवादित ढांचा था, ऐतिहासिक भूल खत्म : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बाबरी विध्वंस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर,1992 को पूरी दुनिया ने देखा, कैसे ऐतिहासिक भूल सुधारी गई. उन्होंने कहा कि देश में बाबर जैसे कई आक्रमणी आए, उन्होंने राम मंदिर को ही नष्ट करने के लिए क्यों चुना, क्योंकि वह जानता था कि राम मंदिर में इस देश की आत्मा बसती है.

3. नेपाल में सियासी उठापटक : ओली को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से हटाया गया

सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाले गुट ने रविवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया.

4. सिंघु बॉर्डर पर कांग्रेस सांसद बिट्टू को करना पड़ा किसानों के गुस्से का सामना

पंजाब के लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू जनसंवाद में हिस्सा लेने सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे थे, जहां उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. हालांकि बिट्टू का कहना है हमला करने वाले वह लोग हैं जो किसान आंदोलन में गड़बड़ी पैदा करना चाहते हैं.

5. मिति ने दिया वाहन और बीमा प्रीमियम का भुगतान अलग-अलग करने का सुझाव

नया वाहन खरीदने वालों को वाहन की लागत और बीमा प्रीमियम का भुगतान अलग-अलग चेक के जरिए करना पड़ सकता है. इरडा की एक समिति ने ऐसा करने का सुझाव दिया है. समिति का कहना है कि ऐसा करना पॉलिसीधारक के हित में है.

6. गणतंत्र दिवस पर मेट्रो से सफर करने की है तैयारी तो पढ़ लें ये गाइडलाइन

राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं. दिल्ली मेट्रो ने भी 26 जनवरी के मद्देनजर एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसके तहत येलो लाइन पर मेट्रो की सुविधा प्रभावित रहेगी.

7. देश की पहली स्पोर्ट्स कार डीसी अवंति बनी अपने निर्माता छाबड़िया के जेल जाने की वजह

देश के पहले सुपर कार निर्माता दिलीप छाबड़िया पर लगभग 100 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है. इसके चलते अब उन्हें जेल की हवा खनी पड़ रही है.

8. अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला की हालत स्थिर

कोरोना वायरस से संक्रमित अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला की हालत फिलहाल स्थिर है. विक्टोरिया अस्पताल का कहना है कि शशिकला में अब संक्रमण के लक्षणों में कमी आई है.

9. बाभली बांध विवाद : महाराष्ट्र के मंत्री ने तेलंगाना से मांगा जवाब

बाभली बांध को लेकर महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच विवाद चल रहा है. महाराष्ट्र के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से इस मुद्दे पर विशेष पहल की अपील की है. चव्हाण ने कहा कि उनकी ओर से इस मामले पर तेलंगाना को चिट्ठी लिखी गई है, लेकिन अब तक राज्य के सीएम की ओर से जवाब नहीं मिला है.

10. सीएम शिवराज की हिदायत- बेटियों के साथ अपराध करने वालों को ऐसी सजा देंगे कि जमाना याद करेगा

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'पंख' अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. लेकिन न्याय प्रणाली में सुधार की जरूरत है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ट्रैक्टर परेड को सशर्त अनुमति, गड़बड़ी फैलाने की फिराक में पाकिस्तान : दिल्ली पुलिस

किसानों ने गणतंत्र परेड के लिए अपना रूट दिल्ली पुलिस को लिखित में दे दिया है. पुलिस ने तीन रूटों पर अनुमति प्रदान कर दी है. किसानों के मुताबिक वे चार बॉर्डर से दिल्ली प्रवेश करना चाहते थे.. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीपेंद्र पाठक ने बताया है कि ट्रैक्टर परेड के दौरान भ्रम पैदा करने के लिए पाकिस्तान ने 308 ट्विटर हैंडल तैयार किए हैं.

2. बाबरी मस्जिद नहीं, विवादित ढांचा था, ऐतिहासिक भूल खत्म : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बाबरी विध्वंस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर,1992 को पूरी दुनिया ने देखा, कैसे ऐतिहासिक भूल सुधारी गई. उन्होंने कहा कि देश में बाबर जैसे कई आक्रमणी आए, उन्होंने राम मंदिर को ही नष्ट करने के लिए क्यों चुना, क्योंकि वह जानता था कि राम मंदिर में इस देश की आत्मा बसती है.

3. नेपाल में सियासी उठापटक : ओली को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से हटाया गया

सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाले गुट ने रविवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया.

4. सिंघु बॉर्डर पर कांग्रेस सांसद बिट्टू को करना पड़ा किसानों के गुस्से का सामना

पंजाब के लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू जनसंवाद में हिस्सा लेने सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे थे, जहां उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. हालांकि बिट्टू का कहना है हमला करने वाले वह लोग हैं जो किसान आंदोलन में गड़बड़ी पैदा करना चाहते हैं.

5. मिति ने दिया वाहन और बीमा प्रीमियम का भुगतान अलग-अलग करने का सुझाव

नया वाहन खरीदने वालों को वाहन की लागत और बीमा प्रीमियम का भुगतान अलग-अलग चेक के जरिए करना पड़ सकता है. इरडा की एक समिति ने ऐसा करने का सुझाव दिया है. समिति का कहना है कि ऐसा करना पॉलिसीधारक के हित में है.

6. गणतंत्र दिवस पर मेट्रो से सफर करने की है तैयारी तो पढ़ लें ये गाइडलाइन

राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं. दिल्ली मेट्रो ने भी 26 जनवरी के मद्देनजर एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसके तहत येलो लाइन पर मेट्रो की सुविधा प्रभावित रहेगी.

7. देश की पहली स्पोर्ट्स कार डीसी अवंति बनी अपने निर्माता छाबड़िया के जेल जाने की वजह

देश के पहले सुपर कार निर्माता दिलीप छाबड़िया पर लगभग 100 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है. इसके चलते अब उन्हें जेल की हवा खनी पड़ रही है.

8. अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला की हालत स्थिर

कोरोना वायरस से संक्रमित अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला की हालत फिलहाल स्थिर है. विक्टोरिया अस्पताल का कहना है कि शशिकला में अब संक्रमण के लक्षणों में कमी आई है.

9. बाभली बांध विवाद : महाराष्ट्र के मंत्री ने तेलंगाना से मांगा जवाब

बाभली बांध को लेकर महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच विवाद चल रहा है. महाराष्ट्र के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से इस मुद्दे पर विशेष पहल की अपील की है. चव्हाण ने कहा कि उनकी ओर से इस मामले पर तेलंगाना को चिट्ठी लिखी गई है, लेकिन अब तक राज्य के सीएम की ओर से जवाब नहीं मिला है.

10. सीएम शिवराज की हिदायत- बेटियों के साथ अपराध करने वालों को ऐसी सजा देंगे कि जमाना याद करेगा

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'पंख' अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. लेकिन न्याय प्रणाली में सुधार की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.