ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:06 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

11
11

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, यह मेरा अंतिम चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

2. बिहार चुनाव : थम गया शोरगुल, आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार का शोर अब थम चुका है. इस चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है. तीसरे चरण में कुल 1,208 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.

3. प. बंगाल: अमित शाह ने आदिवासी के घर किया भोजन

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंच गए . पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह यहां आगामी 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं. आज उन्होंने बांकुरा में एक आदिवासी परिवार के घर पर भोजन किया.

4. अर्नब ने गिरफ्तारी को 'गैरकानूनी' बताते हुए हाई कोर्ट में दी चुनौती

'रिपब्लिक टीवी' के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र में अलीबाग पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने की अपील की है.

5. बिहार के भाइयों और बहनों के नाम पीएम मोदी का पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार कार्य आज समाप्त हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं के नाम एक विशेष पत्र लिखा है.

6. रक्षा मंत्री की चीन को दो टूक- भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत 'एकपक्षवाद और आक्रामकता' से अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. सिंह का यह बयान पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ सात महीने से जारी गतिरोध के बीच आया है.

7. लोगों में ममता के खिलाफ गुस्सा, मोदी के नेतृत्व में ही आएगा बदलाव : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंचे. शाह ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भारी रोष को महसूस कर रहे हैं और इस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है. राज्य के दौरे पर आए शाह ने मुख्यमंत्री पर केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के रास्ते में रोड़े अटकाने का भी आरोप लगाया.

8. जनरल नरवणे 'जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी' की मानद उपाधि से सम्मानित

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को आज 'जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी' की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने काठमांडू में आयोजित समारोह में भारतीय सेना प्रमुख को सम्मानित किया.

9. रेल मंत्री से मिले पंजाब के नेता, रेल सेवा शुरू करने का किया आग्रह

कांग्रेस डेलिगेशन में लोक सभा सांसदों ने अलग और दो राज्य सभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दूलो ने अलग से रेल मंत्री से मुलाकात की. पीयूष गोयल के साथ मुलाकात के बाद भाजपा के तरुण चुग ने मीडिया को बताया कि रेल मंत्री से उन्होंने पंजाब में रेलगाड़ियों को दोबारा शुरू करने का आग्रह किया.

10. सीएए पर एनडीए में दो फाड़, योगी के बयान को नीतीश ने कहा 'फालतू बात'

बिहार विधानसभा चुनाव का सियासी तापमान जैसे ही सीमांचल में चढ़ा, वैसे ही राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने कोर वोटबैंक को साधने के लिए हिसाब से सीएए-एनआरसी पर चुनावी बिसात बिछाने में जुट गईं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, यह मेरा अंतिम चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

2. बिहार चुनाव : थम गया शोरगुल, आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार का शोर अब थम चुका है. इस चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है. तीसरे चरण में कुल 1,208 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.

3. प. बंगाल: अमित शाह ने आदिवासी के घर किया भोजन

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंच गए . पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह यहां आगामी 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं. आज उन्होंने बांकुरा में एक आदिवासी परिवार के घर पर भोजन किया.

4. अर्नब ने गिरफ्तारी को 'गैरकानूनी' बताते हुए हाई कोर्ट में दी चुनौती

'रिपब्लिक टीवी' के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र में अलीबाग पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने की अपील की है.

5. बिहार के भाइयों और बहनों के नाम पीएम मोदी का पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार कार्य आज समाप्त हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं के नाम एक विशेष पत्र लिखा है.

6. रक्षा मंत्री की चीन को दो टूक- भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत 'एकपक्षवाद और आक्रामकता' से अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. सिंह का यह बयान पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ सात महीने से जारी गतिरोध के बीच आया है.

7. लोगों में ममता के खिलाफ गुस्सा, मोदी के नेतृत्व में ही आएगा बदलाव : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंचे. शाह ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भारी रोष को महसूस कर रहे हैं और इस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है. राज्य के दौरे पर आए शाह ने मुख्यमंत्री पर केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के रास्ते में रोड़े अटकाने का भी आरोप लगाया.

8. जनरल नरवणे 'जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी' की मानद उपाधि से सम्मानित

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को आज 'जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी' की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने काठमांडू में आयोजित समारोह में भारतीय सेना प्रमुख को सम्मानित किया.

9. रेल मंत्री से मिले पंजाब के नेता, रेल सेवा शुरू करने का किया आग्रह

कांग्रेस डेलिगेशन में लोक सभा सांसदों ने अलग और दो राज्य सभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दूलो ने अलग से रेल मंत्री से मुलाकात की. पीयूष गोयल के साथ मुलाकात के बाद भाजपा के तरुण चुग ने मीडिया को बताया कि रेल मंत्री से उन्होंने पंजाब में रेलगाड़ियों को दोबारा शुरू करने का आग्रह किया.

10. सीएए पर एनडीए में दो फाड़, योगी के बयान को नीतीश ने कहा 'फालतू बात'

बिहार विधानसभा चुनाव का सियासी तापमान जैसे ही सीमांचल में चढ़ा, वैसे ही राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने कोर वोटबैंक को साधने के लिए हिसाब से सीएए-एनआरसी पर चुनावी बिसात बिछाने में जुट गईं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.