ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:02 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. असम में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस में न नेता है न नीति है और न ही विचारधारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने असम के करीमगंज में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस आज इतनी कमजोर हो गई है कि किसी भी हद तक जा सकती है, किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है. ये विचित्र स्थिति आज पूरा देश देख रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि एक राज्य में जिसे गाली देते हैं, दूसरे राज्य में उसे गले लगाते हैं. जिस पार्टी की सोच ही स्थिर न हो, वो क्या असम में स्थिर सरकार दे पाएगी?

2. चीन की 'महत्वाकांक्षा' पर अंकुश लगाएगा क्वाड

चीन की बढ़ती महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण लगाने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान का संगठन क्वाड धीरे-धीरे अपना प्रभाव दिखाने लगा है. यही वजह है कि चीन क्वाड को एशिया का 'नाटो' बताता है. पर चीन की हकीकत ये है कि उसकी सीमा 14 देशों के साथ मिलती है और उन सभी देशों के साथ सीमा पर विवाद चल रहा है.

3. फटी जींस वाले तीरथ के बयान को संज्ञान में ले भाजपा के शीर्ष नेता

युवक-युवतियों की फटी जींस को लेकर सीएम तीरथ ने जो बयान दिया था उस पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि शीरिष नेताओं को इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.

4. नंदीग्राम : खूनी संघर्ष में छह घायल, प्रधान बोले- डर पैदा करना चाहती है टीएमसी

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की चुनावी रैली में हिंसा हुई है. बताया जा रहा है कि भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में छह लोग घायल हुए हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया.

5. रिप्ड जींस में युवा बेघर भिखारियों की तरह न दिखें : कंगना

रिप्ड जींस पहनने वाली महिलाओं पर उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. इस पर अभिनेत्री कंगना रनौत कहना है कि अगर आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि इसमें कूलनेस उतनी ही हो, जितनी इन तस्वीरों में है.

6. परमबीर सिंह के तबादले पर मनोज झा और केसी त्यागी ने कही ये बड़ी बात

उद्धव सरकार ने अचानक ही मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह के तबादले की घोषणा कर दी. तबादले पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जानिए इस मामले पर नेताओं ने क्या कहा.

7. सरकार ने बताई हकीकत : 42 हजार विद्यालयों में पेयजल और 15 हजार स्कूलों में शौचालय नहीं

राज्य सभा में सरकार ने बताया कि देश के 42 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में पेयजल की सुविघा नहीं है, वहीं 15 हजार विद्यालय में शौचालय नहीं हैं.

8. भारत और कुवैत के संबंध से निवेश को मिलेगा बढ़ावा

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री डॉ. अहमद नासिर मोहम्मद अल-सबा से मुलाकात की. इससे दोनों देशों के बीच संबंधाें काे मजबूती से निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

9. कांग्रेस नेता सुधाकरन का केरल सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता के. सुधाकरन ने उत्तरी कन्नूर जिले में धर्मादम विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है. बता दें कि इसी सीट के केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन चुनाव लड़ रहे हैं.

10. मोबाइल एप का उपयोग करने में भारत दुनिया में सबसे आगे : प्रसाद

सरकार नवेन्मेषकों को मोबाइल एप तैयार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है क्योंकि भारत मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने में दुनिया में शीर्ष पर है. इस बात की जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. असम में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस में न नेता है न नीति है और न ही विचारधारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने असम के करीमगंज में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस आज इतनी कमजोर हो गई है कि किसी भी हद तक जा सकती है, किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है. ये विचित्र स्थिति आज पूरा देश देख रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि एक राज्य में जिसे गाली देते हैं, दूसरे राज्य में उसे गले लगाते हैं. जिस पार्टी की सोच ही स्थिर न हो, वो क्या असम में स्थिर सरकार दे पाएगी?

2. चीन की 'महत्वाकांक्षा' पर अंकुश लगाएगा क्वाड

चीन की बढ़ती महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण लगाने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान का संगठन क्वाड धीरे-धीरे अपना प्रभाव दिखाने लगा है. यही वजह है कि चीन क्वाड को एशिया का 'नाटो' बताता है. पर चीन की हकीकत ये है कि उसकी सीमा 14 देशों के साथ मिलती है और उन सभी देशों के साथ सीमा पर विवाद चल रहा है.

3. फटी जींस वाले तीरथ के बयान को संज्ञान में ले भाजपा के शीर्ष नेता

युवक-युवतियों की फटी जींस को लेकर सीएम तीरथ ने जो बयान दिया था उस पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि शीरिष नेताओं को इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.

4. नंदीग्राम : खूनी संघर्ष में छह घायल, प्रधान बोले- डर पैदा करना चाहती है टीएमसी

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की चुनावी रैली में हिंसा हुई है. बताया जा रहा है कि भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में छह लोग घायल हुए हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया.

5. रिप्ड जींस में युवा बेघर भिखारियों की तरह न दिखें : कंगना

रिप्ड जींस पहनने वाली महिलाओं पर उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. इस पर अभिनेत्री कंगना रनौत कहना है कि अगर आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि इसमें कूलनेस उतनी ही हो, जितनी इन तस्वीरों में है.

6. परमबीर सिंह के तबादले पर मनोज झा और केसी त्यागी ने कही ये बड़ी बात

उद्धव सरकार ने अचानक ही मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह के तबादले की घोषणा कर दी. तबादले पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जानिए इस मामले पर नेताओं ने क्या कहा.

7. सरकार ने बताई हकीकत : 42 हजार विद्यालयों में पेयजल और 15 हजार स्कूलों में शौचालय नहीं

राज्य सभा में सरकार ने बताया कि देश के 42 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में पेयजल की सुविघा नहीं है, वहीं 15 हजार विद्यालय में शौचालय नहीं हैं.

8. भारत और कुवैत के संबंध से निवेश को मिलेगा बढ़ावा

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री डॉ. अहमद नासिर मोहम्मद अल-सबा से मुलाकात की. इससे दोनों देशों के बीच संबंधाें काे मजबूती से निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

9. कांग्रेस नेता सुधाकरन का केरल सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता के. सुधाकरन ने उत्तरी कन्नूर जिले में धर्मादम विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है. बता दें कि इसी सीट के केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन चुनाव लड़ रहे हैं.

10. मोबाइल एप का उपयोग करने में भारत दुनिया में सबसे आगे : प्रसाद

सरकार नवेन्मेषकों को मोबाइल एप तैयार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है क्योंकि भारत मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने में दुनिया में शीर्ष पर है. इस बात की जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.