ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 6, 2021, 7:00 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा से याद आए बंटवारे के दिन : नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कई ग्राउंड वर्कर्स को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भले ही ममता बनर्जी जीत गईं हों, लेकिन मानवता हार गई. उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा चुनाव हार गई हो, लेकिन हम निर्णायक मोड़ तक जंग लड़ेंगे. नड्डा ने आक्रमक लहजे में कहा कि हिंसा पर ममता बनर्जी की चुप्पी उनकी संलिप्तता को बताती है, उनके हाथ खून से सने हैं.

2. कोरोना महामारी : ले डूबी सरकार की अदूरदर्शिता !

जब दुनिया के दूसरे देश अग्रिम पेशगी देकर वैक्सीन निर्माताओं को अधिक से अधिक दवा का उत्पादन करने की डील कर रहे थे, भारत का राजनीतिक नेतृत्व कोरोना को समाप्त मान बैठा. परिणाम ये हुआ कि दूसरी लहर ने पूरी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. हालत ये हो गया कि न तो वैक्सीन मिल पा रहे हैं, न दवाई और न ऑक्सीजन.

3. क्या गडकरी को मिलेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी ?

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नितिन गडकरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेवारी देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अभी अगर सख्त सावधानियां नहीं बरतीं गईं, तो एक और लहर आ सकती है जिसमें बच्चे प्रभावित होंगे. इसलिए मोदी को इस लड़ाई का मोर्चा गडकरी को संभालने देना चाहिए. पीएमओ पर भरोसा करना बेकार है.

4. प्रधान वैज्ञानिक ने किया आगाह, कोविड की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा

केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने आगाह किया है कि जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उससे ये तय है कि वायरस की तीसरी लहर आएगी. उन्होंने कहा कि ये कब आएगी, किस स्तर की होगी ये नहीं कहा जा सकता लेकिन इसके लिए हमें तैयार रहना होगा.

5. ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग कर, यह व्यक्ति दे रहा लोगों को 'सांस'

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी भी देखी जा रही है. ऐसे में अहमदाबाद के रहने वाले हमीद खान कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग कर के लोगों की मदद कर रहे हैं.

6. पोस्टर पर पीएम मोदी की तस्वीर, रास्ता श्मशान का, वायरल हुई फोटो तो मचा हड़कंप

कर्नाटक में एक पोस्टर पर पीएम मोदी और सीएम येदियुरप्पा की तस्वीर देखी गई. इसमें खास बात यह है कि कन्नड़ भाषा में लिखे गए शब्दों में श्मसान घाट जाने का रास्ता दिखाया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

7. गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, आईसीयू में 8 मरीजों के शव छोड़ अस्पताल का स्टाफ फरार

गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में आईसीयू में लाइफ सपोर्ट मशीनें बीप कर रही थीं, बिस्तर पर मरीज मरे हुए थे और पूरे अस्पताल में स्टाफ नहीं था.

8. जम्मू-कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगाम क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी ने सरेंडर भी किया है, जो हाल ही आतंकवादी बना था जिसका नाम तौसीफ अहमद है.

9.लंदन के निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे उत्तराखंड के दो लाल, आज है मतदान

लंदन में हो रहे निकाय चुनाव में उत्तराखंड के दो युवा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव 6 मई को होगा. इनमें टिहरी के घनसाली ब्लॉक के जयप्रकाश जोशी व अल्मोड़ा के गौरव पांडे शामिल हैं.

10. छत्तीसगढ़ : नक्सलगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, बस्तर से 10 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा और दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. 8 नक्सलियों की गिरफ्तारी सुकमा से हुई है. जबकि दो नक्सलियों की गिरफ्तारी दंतेवाड़ा से हुई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा से याद आए बंटवारे के दिन : नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कई ग्राउंड वर्कर्स को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भले ही ममता बनर्जी जीत गईं हों, लेकिन मानवता हार गई. उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा चुनाव हार गई हो, लेकिन हम निर्णायक मोड़ तक जंग लड़ेंगे. नड्डा ने आक्रमक लहजे में कहा कि हिंसा पर ममता बनर्जी की चुप्पी उनकी संलिप्तता को बताती है, उनके हाथ खून से सने हैं.

2. कोरोना महामारी : ले डूबी सरकार की अदूरदर्शिता !

जब दुनिया के दूसरे देश अग्रिम पेशगी देकर वैक्सीन निर्माताओं को अधिक से अधिक दवा का उत्पादन करने की डील कर रहे थे, भारत का राजनीतिक नेतृत्व कोरोना को समाप्त मान बैठा. परिणाम ये हुआ कि दूसरी लहर ने पूरी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. हालत ये हो गया कि न तो वैक्सीन मिल पा रहे हैं, न दवाई और न ऑक्सीजन.

3. क्या गडकरी को मिलेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी ?

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नितिन गडकरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेवारी देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अभी अगर सख्त सावधानियां नहीं बरतीं गईं, तो एक और लहर आ सकती है जिसमें बच्चे प्रभावित होंगे. इसलिए मोदी को इस लड़ाई का मोर्चा गडकरी को संभालने देना चाहिए. पीएमओ पर भरोसा करना बेकार है.

4. प्रधान वैज्ञानिक ने किया आगाह, कोविड की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा

केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने आगाह किया है कि जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उससे ये तय है कि वायरस की तीसरी लहर आएगी. उन्होंने कहा कि ये कब आएगी, किस स्तर की होगी ये नहीं कहा जा सकता लेकिन इसके लिए हमें तैयार रहना होगा.

5. ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग कर, यह व्यक्ति दे रहा लोगों को 'सांस'

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी भी देखी जा रही है. ऐसे में अहमदाबाद के रहने वाले हमीद खान कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग कर के लोगों की मदद कर रहे हैं.

6. पोस्टर पर पीएम मोदी की तस्वीर, रास्ता श्मशान का, वायरल हुई फोटो तो मचा हड़कंप

कर्नाटक में एक पोस्टर पर पीएम मोदी और सीएम येदियुरप्पा की तस्वीर देखी गई. इसमें खास बात यह है कि कन्नड़ भाषा में लिखे गए शब्दों में श्मसान घाट जाने का रास्ता दिखाया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

7. गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, आईसीयू में 8 मरीजों के शव छोड़ अस्पताल का स्टाफ फरार

गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में आईसीयू में लाइफ सपोर्ट मशीनें बीप कर रही थीं, बिस्तर पर मरीज मरे हुए थे और पूरे अस्पताल में स्टाफ नहीं था.

8. जम्मू-कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगाम क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी ने सरेंडर भी किया है, जो हाल ही आतंकवादी बना था जिसका नाम तौसीफ अहमद है.

9.लंदन के निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे उत्तराखंड के दो लाल, आज है मतदान

लंदन में हो रहे निकाय चुनाव में उत्तराखंड के दो युवा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव 6 मई को होगा. इनमें टिहरी के घनसाली ब्लॉक के जयप्रकाश जोशी व अल्मोड़ा के गौरव पांडे शामिल हैं.

10. छत्तीसगढ़ : नक्सलगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, बस्तर से 10 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा और दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. 8 नक्सलियों की गिरफ्तारी सुकमा से हुई है. जबकि दो नक्सलियों की गिरफ्तारी दंतेवाड़ा से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.