ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटना

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:02 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सातवें चरण के लिए 34 सीटों पर मतदान आज

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए आज मतदान होगा. इस चरण में 34 सीटों पर 284 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच 86 लाख से अधिक मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे.

2. प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक

प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद संगीत जगत में शोक की लहर है. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर समेत संगीत जगत से जुड़े कई लोगों ने ट्वीट कर शोक जताया. बता दें कि राजन मिश्र को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से अलंकृत किया जा चुका था.

3. कोरोना वायरस : बांग्लादेश ने भारत के साथ लगती सीमाएं बंद करने का किया फैसला

कोरोना की वजह से बांग्लादेश ने भारत की सीमा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है. अभी 14 दिनों के लिए रोक लगाई गई है. इस दौरान माल की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है.

4. पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

पीएम केयर्स फंड से देशभर में 551 मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट विभिन्न राज्यों में जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. पीएमओ ने यह जानकारी दी है. इसका उद्देश्य अस्पतालों में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा प्रदान करना है.

5. लिक्विड ऑक्सीजन के गैर चिकित्सकीय उपयोग पर लगी रोक

केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल गैर चिकित्सा उद्देश्य के लिए नहीं किया जाए. ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए केंद्र ने कई फैसले लिए हैं. पीएम मोदी ने सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का भी निर्णय लिया है.

6. कोविशील्ड वैक्सीन के लिए भारत को आवश्यक कच्चा माल मुहैया कराएगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत में निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन के के लिए तत्काल आवश्यक कच्चे माल के स्रोतों की पहचान की है, जो तुरंत भारत के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

7. पंजाब के मुख्यमंत्री ने केन्द्र को पत्र लिखकर ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग की

पंजाब के मुख्यम‍ंत्री अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. उन्होंने राज्य का चिकित्सीय ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने घटती आपूर्ति को रेखांकित करते हुए दूसरी बार केन्द्र को पत्र लिखा है.

8. 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका

एक मई से 18 से 45 साल वाले भी कोरोना का टीका ले सकेंगे. इससे पहले उन्हें कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, वरना उन्हें टीका नहीं मिलेगा. शुरुआती दौर में भीड़ न बढ़े, इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. इन लोगों के लिए वैक्सीन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.

9. प्रमुख बंदरगाहों को ऑक्सीजन, संबंधित उपकरण लाने वाले जहाजों से सभी शुल्क हटाने का निर्देश

देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी प्रमुख बंदरगाहों को निर्देश दिए हैं कि वे फिलहाल उन जहाजों पर शुल्क न लगाएं, जो ऑक्सीजन और संबंधित उपकरण लेकर भारत आ रहे हैं. मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन टैंक, ऑक्सीजन बोतल, पोर्टेबल ऑक्सीजन जेनरेटर और ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर लाने वाले जहाजों को प्राथमिकता देने को कहा गया है.

10. सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रहा बेड तो निजी अस्पताल में होगा इलाज, योगी सरकार उठाएगी खर्च

मुख्य सचिव, सूचना, नवनीत सहगल ने बताया कि यदि सरकारी अस्पतालों में बिस्तर खाली नहीं है तो मरीज का इलाज निजी अस्पताल में होगा. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सातवें चरण के लिए 34 सीटों पर मतदान आज

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए आज मतदान होगा. इस चरण में 34 सीटों पर 284 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच 86 लाख से अधिक मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे.

2. प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक

प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद संगीत जगत में शोक की लहर है. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर समेत संगीत जगत से जुड़े कई लोगों ने ट्वीट कर शोक जताया. बता दें कि राजन मिश्र को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से अलंकृत किया जा चुका था.

3. कोरोना वायरस : बांग्लादेश ने भारत के साथ लगती सीमाएं बंद करने का किया फैसला

कोरोना की वजह से बांग्लादेश ने भारत की सीमा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है. अभी 14 दिनों के लिए रोक लगाई गई है. इस दौरान माल की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है.

4. पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

पीएम केयर्स फंड से देशभर में 551 मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट विभिन्न राज्यों में जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. पीएमओ ने यह जानकारी दी है. इसका उद्देश्य अस्पतालों में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा प्रदान करना है.

5. लिक्विड ऑक्सीजन के गैर चिकित्सकीय उपयोग पर लगी रोक

केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल गैर चिकित्सा उद्देश्य के लिए नहीं किया जाए. ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए केंद्र ने कई फैसले लिए हैं. पीएम मोदी ने सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का भी निर्णय लिया है.

6. कोविशील्ड वैक्सीन के लिए भारत को आवश्यक कच्चा माल मुहैया कराएगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत में निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन के के लिए तत्काल आवश्यक कच्चे माल के स्रोतों की पहचान की है, जो तुरंत भारत के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

7. पंजाब के मुख्यमंत्री ने केन्द्र को पत्र लिखकर ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग की

पंजाब के मुख्यम‍ंत्री अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. उन्होंने राज्य का चिकित्सीय ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने घटती आपूर्ति को रेखांकित करते हुए दूसरी बार केन्द्र को पत्र लिखा है.

8. 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका

एक मई से 18 से 45 साल वाले भी कोरोना का टीका ले सकेंगे. इससे पहले उन्हें कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, वरना उन्हें टीका नहीं मिलेगा. शुरुआती दौर में भीड़ न बढ़े, इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. इन लोगों के लिए वैक्सीन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.

9. प्रमुख बंदरगाहों को ऑक्सीजन, संबंधित उपकरण लाने वाले जहाजों से सभी शुल्क हटाने का निर्देश

देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी प्रमुख बंदरगाहों को निर्देश दिए हैं कि वे फिलहाल उन जहाजों पर शुल्क न लगाएं, जो ऑक्सीजन और संबंधित उपकरण लेकर भारत आ रहे हैं. मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन टैंक, ऑक्सीजन बोतल, पोर्टेबल ऑक्सीजन जेनरेटर और ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर लाने वाले जहाजों को प्राथमिकता देने को कहा गया है.

10. सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रहा बेड तो निजी अस्पताल में होगा इलाज, योगी सरकार उठाएगी खर्च

मुख्य सचिव, सूचना, नवनीत सहगल ने बताया कि यदि सरकारी अस्पतालों में बिस्तर खाली नहीं है तो मरीज का इलाज निजी अस्पताल में होगा. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.