हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राजनाथ सिंह को मिले किसानों से बात की आजादी तो हो जाएगा फैसला : नरेश टिकैत
भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने हैदरगढ़ रोड स्थित हरख ब्लॉक चौराहे पर किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सरकार ने पिंजरे का तोता बना दिया है. टिकैत ने कहा कि सरकार राजनाथ सिंह को बात करने की आजादी दे तो हमारी गारंटी है कि फैसला हो जाएगा.
2. आत्मनिर्भर भारत : वॉट्सएप जैसा 'देसी' एप, एक अप्रैल से सेना करेगी इस्तेमाल
भारतीय तकनीकी को लेकर सेना के अंदर एक नया मंथन चल रहा है. जो अक्सर नई पीढ़ी के तकनीकी जानकार कर्मियों द्वारा किया जाता रहा है. इसी क्रम में भारतीय सेना जल्द ही वॉट्सअप जैसे देसी एप का उपयोग करने लगेगी.
3. पाकिस्तान ने पड़ोसियों से संबंध नहीं सुधारे, तो आर्थिक दुर्गति का करना पड़ेगा सामना
दक्षिण एशिया में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ता जा रहा है. भारत के साथ उसका संबंध जगजाहिर है. अब अफगानिस्तान से भी उसके अच्छे संबंध नहीं हैं. बांग्लादेश भी पाक से खुश नहीं है. नेपाल में उसकी उपस्थिति है, लेकिन यहां पर कई कठिनाइयां हैं. ऐसे में पाक के पीएम इमरान का श्रीलंका दौरा बहुत मायने रखता है.
4. पुडुचेरी मामले पर कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व जवाबदेही से बच नहीं सकता : राजनीतिक विश्लेषक
पहले मध्य प्रदेश और अब पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने से कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठना वाजिब है. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक रशीद किदवई का मानना है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व जवाबदेही से बच नहीं सकता.
5. एक से अधिक वार्ड पार्षद का होना कमजोर तबके के सशक्तिकरण को बेअसर नहीं करता : सुप्रीम कोर्ट
गुजरात में 2015 के स्थानीय निकाय चुनाव को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने कहा कि एक वार्ड से एक से अधिक प्रतिनिधित्व होना कमजोर तबके के सशक्तिकरण को बेअसर नहीं करता है.
6. महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को एक बार फिर कोरोना मामलों में तेजी पाई गई. बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य में 8,807 नए कोरोना मामले सामने आए हैं.
7. ग्रामीण पर किया हमला तो भीड़ ने ले ली तेंदुए की जान, देखें वीडियो
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक तेंदुए ने एक स्थानीय पर हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने तेंदुए को मार डाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलवामा के पठान गांव में तेंदुआ दिखाई दिया और उसने ग्रामीणों पर हमला किया. इस दौरान एक स्थानीय घायल हो गया, जिसके बाद लोगों ने इकट्ठा होकर तेंदुए को मार डाला.
8. केरल : सीपीएम के 100 कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन
केरल के कोवलम में लगभग 100 सीपीएम कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. स्थानीय निकाय चुनावों में हार मिलने के बाद पूर्व सीपीएम समिति के सदस्य, पूर्व शाखा सचिव को निष्कासित कर दिया गया था, जिसके बाद वे भाजपा में शामिल हुए.
9. मछली पकड़ने समुद्र गए राहुल, बोले- घोषणापत्र में आपकी मांगों को करूंगा शामिल
केरल के कोल्लम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मछुआरों के जीवन का अनुभव लेने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए उनके साथ समुद्र में मछली पकड़ने गए और उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी उनकी जरूरतों को चुनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी. राहुल ने मछुआरों को 'भाई' कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह उनके दैनिक जीवन को समझना चाहते थे.
10. सोशल मीडिया की लत ड्रग्स की तरह, रहें सावधान
आजकल शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता हो. सभी उम्र के लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. लेकिन इसके कई दुषप्रभाव होते हैं.