ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीड़ित ने बदला बयान तो पुलिस बोली गलत तथ्यों के लिए शिकायतकर्ता पर भी कार्रवाई

गाजियाबाद के लोनी की बहुचर्चित घटना में अब नया मोड़ आ गया है. मारपीट और दाढ़ी कटने के पीड़ित बुजुर्ग अब्दुल समद सैफी ने बुलंदशहर के अपने आवास पर बयान बदल दिया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें जबरन नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया, मारपीट हुई. वहीं गाजियाबाद पुलिन अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता यदि गलत तथ्य बताएंगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी.

2. सरकार ने 41 आयुध कारखानों का 7 कंपनियों में पुनर्गठन किया

दक्षता, लाभप्रदता में सुधार और जवाबदेही बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कदम में भारत की 41 आयुध कारखानों को सात नव-निर्मित कंपनियों में पुनर्गठित किया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

3. राजस्थान के सियासी घमासान में पायलट के हाथ से छूट रही 'पॉलिटिकल' फ्लाइट

राजस्थान कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच सचिन पायलट हारते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पायलट को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पार्टी मौजूदा हालात में उनकी मांग मानने को तैयार नहीं है.

4. रथयात्रा के दो दिन बाद 25 जुलाई को जनता के लिए खुलेगा जगन्नाथ मंदिर

रथयात्रा के दो दिन बाद पुरी का प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर 25 जुलाई को जनता के लिए खुलेगा. यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी.

5. चारधाम यात्रा की एसओपी 21 जून तक अदालत में दाखिल करने का निर्देश

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को चारधाम यात्रा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाकर उसे 21 जून तक अदालत में दाखिल करने का निर्देश दिया है. साथ ही 23 जून को मामले की सुनवाई की अगली तारीख पर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अपर पर्यटन सचिव को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश होने को कहा गया है.

6. मीडिया का मुंह बंद करने व ध्यान भटकाने की कोशिश में यूपी पुलिस : पत्रकार निकाय

पत्रकार निकायों ने एक वीडियो क्लिप साझा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक समाचार पोर्टल और कुछ पत्रकारों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है. वीडियो में एक मुस्लिम बुजुर्ग कह रहे हैं कि उन्हें पीटकर 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए कहा गया.

7. रामभक्तों के खून से होली खेलने वाले कर रहे गुमराह, देख रहे 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने': मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि जिन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताया तथा रामभक्तों के खून से होली खेली, ऐसे लोग राम मंदिर के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' देख रहे हैं, उनके सपने टूट जाएंगे.

8. गुजरात : कार-ट्रक की भिड़ंत में दो बच्चों सहित नौ की मौत, पीएम ने जताया दुःख

गुजरात के आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से हुई भीषण भिड़ंत में दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई. पीएम मोदी सहित सीएम रुपाणी, गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है.

9. बाइडेन के लिए रूस के साथ संबंधों को सकारात्मक दिशा में ले जाना मुश्किल : विशेषज्ञ

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को जिनेवा में 18वीं सदी के जागीर हाउस में अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और दिन भर के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन पर गर्मजोशी से बधाई दी.

10. दिल्ली के एम्स में लगी आग पर पाया गया काबू

बुधवार देर रात एम्स (Delhi AIIMS) के कन्वर्जन ब्लॉक की नौंवी मंजिल(9th floor of conversion block) में आग लग (Fire Broke Out) गई, जिस पर अब काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की गाड़ियों को लगभग डेढ़ घंटे का वक्त लगा. एम्स प्रशासन के मुताबिक आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीड़ित ने बदला बयान तो पुलिस बोली गलत तथ्यों के लिए शिकायतकर्ता पर भी कार्रवाई

गाजियाबाद के लोनी की बहुचर्चित घटना में अब नया मोड़ आ गया है. मारपीट और दाढ़ी कटने के पीड़ित बुजुर्ग अब्दुल समद सैफी ने बुलंदशहर के अपने आवास पर बयान बदल दिया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें जबरन नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया, मारपीट हुई. वहीं गाजियाबाद पुलिन अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता यदि गलत तथ्य बताएंगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी.

2. सरकार ने 41 आयुध कारखानों का 7 कंपनियों में पुनर्गठन किया

दक्षता, लाभप्रदता में सुधार और जवाबदेही बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कदम में भारत की 41 आयुध कारखानों को सात नव-निर्मित कंपनियों में पुनर्गठित किया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

3. राजस्थान के सियासी घमासान में पायलट के हाथ से छूट रही 'पॉलिटिकल' फ्लाइट

राजस्थान कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच सचिन पायलट हारते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पायलट को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पार्टी मौजूदा हालात में उनकी मांग मानने को तैयार नहीं है.

4. रथयात्रा के दो दिन बाद 25 जुलाई को जनता के लिए खुलेगा जगन्नाथ मंदिर

रथयात्रा के दो दिन बाद पुरी का प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर 25 जुलाई को जनता के लिए खुलेगा. यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी.

5. चारधाम यात्रा की एसओपी 21 जून तक अदालत में दाखिल करने का निर्देश

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को चारधाम यात्रा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाकर उसे 21 जून तक अदालत में दाखिल करने का निर्देश दिया है. साथ ही 23 जून को मामले की सुनवाई की अगली तारीख पर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अपर पर्यटन सचिव को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश होने को कहा गया है.

6. मीडिया का मुंह बंद करने व ध्यान भटकाने की कोशिश में यूपी पुलिस : पत्रकार निकाय

पत्रकार निकायों ने एक वीडियो क्लिप साझा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक समाचार पोर्टल और कुछ पत्रकारों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है. वीडियो में एक मुस्लिम बुजुर्ग कह रहे हैं कि उन्हें पीटकर 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए कहा गया.

7. रामभक्तों के खून से होली खेलने वाले कर रहे गुमराह, देख रहे 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने': मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि जिन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताया तथा रामभक्तों के खून से होली खेली, ऐसे लोग राम मंदिर के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' देख रहे हैं, उनके सपने टूट जाएंगे.

8. गुजरात : कार-ट्रक की भिड़ंत में दो बच्चों सहित नौ की मौत, पीएम ने जताया दुःख

गुजरात के आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से हुई भीषण भिड़ंत में दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई. पीएम मोदी सहित सीएम रुपाणी, गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है.

9. बाइडेन के लिए रूस के साथ संबंधों को सकारात्मक दिशा में ले जाना मुश्किल : विशेषज्ञ

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को जिनेवा में 18वीं सदी के जागीर हाउस में अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और दिन भर के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन पर गर्मजोशी से बधाई दी.

10. दिल्ली के एम्स में लगी आग पर पाया गया काबू

बुधवार देर रात एम्स (Delhi AIIMS) के कन्वर्जन ब्लॉक की नौंवी मंजिल(9th floor of conversion block) में आग लग (Fire Broke Out) गई, जिस पर अब काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की गाड़ियों को लगभग डेढ़ घंटे का वक्त लगा. एम्स प्रशासन के मुताबिक आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.