हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 'चीन जैसा अनुशासन संभव नहीं, नहीं माने तो भारत में हर छह महीने में आएगी नई लहर ?'
गुजरात हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि हमारे यहां चीन जैसा अनुशासन संभव नहीं है. यहां पर लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं. इसलिए कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि भारत में हर छह महीने पर कोरोना की नई लहर आ जाए. सरकारी वकील ने जब कहा कि भारत की तुलना यूरोपीय देशों से हो, इस पर कोर्ट ने कहा कि तुलना सिर्फ चीन से हो सकती है, जो 'बेमिसाल' है.
2. डोमिनिका में सीआईडी की हिरासत में है मेहुल चोकसी, लाया जा सकता है भारत
भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में है. इस संबंध में मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल चोकसी से बात करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके कि उन्हें डोमिनिका कैसे ले जाया गया.
3. चीन पर भारत की पैनी नजर, लद्दाख-एलएसी सेक्टर की निगहबानी करेगा इजरायली ड्रोन
समाचार एजेंसी एनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि भारत अत्याधुनिक ड्रोन को जल्द अपने सुरक्षा बेड़े में शामिल करेगा. हेरोन ड्रोन एलएसी और लद्दाख से लगती सीमाओं और इलाकों में तैनात किए जाएंगे.
4. डॉक्टर बोले- जब मुश्किल में थे तब हम ही थे, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की एलोपैथ से बची थी जान
एक वक्त था जब बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को एलोपैथी की शरण में आना पड़ा था. ऐसे में फिर सवाल ये उठता है कि आखिरकार बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण इस संकट की घड़ी में डॉक्टरों पर सवाल क्यों खड़े कर रहे हैं?
5. रामदेव के ठेंगे पर कोरोना कर्फ्यू के नियम, रोज जुटा रहे हजारों की भीड़, प्रशासन बेखबर
बाबा रामदेव विवादित बयानों के साथ कोविड नियमों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं. आलम तो ये है कि बाबा रोजाना सौ से ज्यादा लोगों को इकठ्ठा कर योग करवा रहे हैं. इसके बाद भी बाबा के खिलाफ कार्रवाई करने की कोई भी जहमत नहीं उठा पा रहा है.
6. भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता : जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकता और ना ही कूटनीति के रूप में इसे जायज बता सकता है.जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्कर के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की.
7. मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से भारत-ईयू नेताओं की बैठक के सकारात्मक नतीजों पर चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से बात की. दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और आपसी हित के क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.
8. बड़े सोशल मीडिया मंचों के स्पष्ट रूप से 'दोहरे मानदंड' हैं : मोहनदास पई
सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की दिग्गज शख्सियत टी वी मोहनदास पई ने भारत सरकार और देश के कानूनों को नागरिकों की गोपनीयता को परिभाषित और संरक्षित करना चाहिए.
9. क्यों मनाया जाता है एमनेस्टी इंटरनेशनल डे, क्या हैं इसके पीछे की कहानी
पिछले कई सालों से 28 मई को हर साल एमनेस्टी इंटरनेशनल डे मनाया जाता है. यह उन 70 लाख से ज्यादा लोगों का एक वैश्विक आदोंलन हैं जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से अन्याय सहा है. एमनेस्टी इंटरनेशनल मानव अधिकारों के लिए आवाज उठाता है. जाने क्या हैं इसके पीछे की कहानी..
10.जर्मनी और सऊदी अरब से बेहतर है भारत, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण तीन ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया. भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. कोरोना संकट के दौरान अर्थव्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी, लेकिन बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था ने नई ऊंचाई हासिल कर ली. भारत का स्थान जर्मनी और सऊदी अरब से ऊपर है.