ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - TOP 10 7AM

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 7:05 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली : ऑक्सीजन और कोरोना मरीजों की सांसों के बीच खड़ी रही राजनीति की 'दीवार'

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर कड़ी फटकार लगाई है. यहां तक कह दिया कि आप साफ-साफ बता दें या परिस्थितियों में सुधार कर सकते हैं या नहीं. मगर यहां सवाल यह उठता है कि आखिर यह स्थिति देश की राजधानी दिल्ली में आई ही क्यों? वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

2. केजरीवाल को HC की फटकार, पूछा- नहीं संभल रहा तो कर दूं केंद्र के हवाले ?

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी के बीच उपजे ऑक्सीजन संकट को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि सरकार की व्यवस्था विफल हो गई है, क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी जारी है.

3. ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप

हरियाणा के पानीपत के प्रेम हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब परिजनों को पता चला कि वेंटिलेटर पर शिफ्ट मरीजों की ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. किसी मरीज की मां, किसी का पिता, कोई अपने मां-बाप के लिए, किसी भाई की बहन, हर कोई बस अपनों के लिए ऑक्सीजन की भीख मांगने लग गया. पढ़ें विस्तार से...

4. किसी योद्धा से कम नहीं हैं ये छोटे उस्ताद, कोरोना को दी है पटखनी

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. दूसरी लहर में नवजात बच्चों से लेकर 12 साल के बच्चे बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. एक ओर स्थिति इतनी बेकाबू हो रही है कि डॉक्टरों को रेमडेसिविर के इंजेक्शन बच्चों को भी लगाने पड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कई बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना को मात दे दी है. यह बच्चे भी किसी योद्धा से कम नहीं हैं. आखिर कोरोना से जंग जीत कर जो आए हैं.

5. देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बीते छह दिनों में तीन लाख से ज्यादा सामने आये हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से अप्रैल 2021 सबसे घातक महीना साबित हुआ है. इस महीने हुई मौतों का आधे से ज्यादा हिस्सा बीते एक सप्ताह में हुआ. सप्ताहांत में कम टेस्टिंग के बावजूद, सोमवार को लगातार छठे दिन कोरोना के मामले 3 लाख पार गए और लगातार सातवें दिन मौतें 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

6. कोरोना संक्रमण के दौर में इंसानियत की मिसाल पेश करते इन कोरोना वॉरियर्स को सलाम

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान हर जगह से मातम और इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. लेकिन इसी दौर में वो नायक भी उभरकर आ रहे हैं जो इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसे ही कोरोना वॉरियर के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर...

7. आईएमए धोखाधड़ी मामला : पूर्व मंत्री रोशन बेग के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल

आईएमए के करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी मामले को लेकर सीबीआई ने बेंगलुरू की विशेष सीबीआई अदालत में पूर्व मंत्री आर रोशन बेग के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है.

8. किसानों के खाते में सीधे पैसे पहुंचाने का निर्णय स्वागतयोग्य, बिचौलियों से मुक्ति : कृष्णबीर चौधरी

किसान नेता कृष्णबीर चौधरी ने केंद्र द्वारा एमएसपी पर खरीद करके पैसे सीधे किसानों के खाते में भेजने पर केद्र के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर भी सवाल उठाया कि वे बिचौलियों के मामले पर चुप क्यों हैं. पढ़ें पूरी खबर.

9. तमिल फिल्मों के निर्देशक तामिरा का निधन

तमिल फिल्मों के निर्देशक तामिरा का मंगलवार सुबह निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा आया था. उन्होंने 'रेत्तासुझी' और 'आन देवताई' जैसी फिल्मों को निर्देशत किया था.

10. वैक्सीन के दामों को लेकर केरल हाई कोर्ट का भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस

कोरोना वैक्सीन के अलग-अलग दामों को लेकर केरल उच्च न्यायालय ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस जारी किया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली : ऑक्सीजन और कोरोना मरीजों की सांसों के बीच खड़ी रही राजनीति की 'दीवार'

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर कड़ी फटकार लगाई है. यहां तक कह दिया कि आप साफ-साफ बता दें या परिस्थितियों में सुधार कर सकते हैं या नहीं. मगर यहां सवाल यह उठता है कि आखिर यह स्थिति देश की राजधानी दिल्ली में आई ही क्यों? वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

2. केजरीवाल को HC की फटकार, पूछा- नहीं संभल रहा तो कर दूं केंद्र के हवाले ?

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी के बीच उपजे ऑक्सीजन संकट को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि सरकार की व्यवस्था विफल हो गई है, क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी जारी है.

3. ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप

हरियाणा के पानीपत के प्रेम हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब परिजनों को पता चला कि वेंटिलेटर पर शिफ्ट मरीजों की ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. किसी मरीज की मां, किसी का पिता, कोई अपने मां-बाप के लिए, किसी भाई की बहन, हर कोई बस अपनों के लिए ऑक्सीजन की भीख मांगने लग गया. पढ़ें विस्तार से...

4. किसी योद्धा से कम नहीं हैं ये छोटे उस्ताद, कोरोना को दी है पटखनी

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. दूसरी लहर में नवजात बच्चों से लेकर 12 साल के बच्चे बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. एक ओर स्थिति इतनी बेकाबू हो रही है कि डॉक्टरों को रेमडेसिविर के इंजेक्शन बच्चों को भी लगाने पड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कई बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना को मात दे दी है. यह बच्चे भी किसी योद्धा से कम नहीं हैं. आखिर कोरोना से जंग जीत कर जो आए हैं.

5. देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बीते छह दिनों में तीन लाख से ज्यादा सामने आये हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से अप्रैल 2021 सबसे घातक महीना साबित हुआ है. इस महीने हुई मौतों का आधे से ज्यादा हिस्सा बीते एक सप्ताह में हुआ. सप्ताहांत में कम टेस्टिंग के बावजूद, सोमवार को लगातार छठे दिन कोरोना के मामले 3 लाख पार गए और लगातार सातवें दिन मौतें 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

6. कोरोना संक्रमण के दौर में इंसानियत की मिसाल पेश करते इन कोरोना वॉरियर्स को सलाम

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान हर जगह से मातम और इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. लेकिन इसी दौर में वो नायक भी उभरकर आ रहे हैं जो इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसे ही कोरोना वॉरियर के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर...

7. आईएमए धोखाधड़ी मामला : पूर्व मंत्री रोशन बेग के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल

आईएमए के करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी मामले को लेकर सीबीआई ने बेंगलुरू की विशेष सीबीआई अदालत में पूर्व मंत्री आर रोशन बेग के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है.

8. किसानों के खाते में सीधे पैसे पहुंचाने का निर्णय स्वागतयोग्य, बिचौलियों से मुक्ति : कृष्णबीर चौधरी

किसान नेता कृष्णबीर चौधरी ने केंद्र द्वारा एमएसपी पर खरीद करके पैसे सीधे किसानों के खाते में भेजने पर केद्र के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर भी सवाल उठाया कि वे बिचौलियों के मामले पर चुप क्यों हैं. पढ़ें पूरी खबर.

9. तमिल फिल्मों के निर्देशक तामिरा का निधन

तमिल फिल्मों के निर्देशक तामिरा का मंगलवार सुबह निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा आया था. उन्होंने 'रेत्तासुझी' और 'आन देवताई' जैसी फिल्मों को निर्देशत किया था.

10. वैक्सीन के दामों को लेकर केरल हाई कोर्ट का भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस

कोरोना वैक्सीन के अलग-अलग दामों को लेकर केरल उच्च न्यायालय ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस जारी किया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.