ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की बड़ी घटना

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 7:08 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कम जांच के सहारे 'कोरोना कंट्रोल' कर रहे चुनावी राज्य!

देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं, चुनावी राज्यों में कोरोना के मरीजों के आंकड़े कम हैं. राजनेताओं की बड़ी-बड़ी रैलियां और लोगों के हुजूम के बावजूद चुनावी राज्यों में कोरोना मरीजों की कम संख्या हैरत में डालती है. खास रिपोर्ट..

2. प.बंगाल विधानसभा चुनाव : नंदीग्राम के बाद अब सिंगूर की बारी

नंदीग्राम के बाद अब बारी सिंगूर की है. शनिवार को यहां पर चुनाव है. यहां भी ममता के पूर्व सहयोगी मास्टर मोशाय मैदान में हैं, लेकिन वह टीएमसी से नहीं, बल्कि भाजपा से हैं. टीएमसी ने यहां से बेचाराम मन्ना को मैदान में उतारा है. वाम ने यहां से जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र नेता को मौका दिया है. वह मात्र 27 साल के हैं. ईटीवी भारत के न्यूज को-ऑर्डिनेटर दीपांकर भट्टाचार्य की एक रिपोर्ट.

3. केन-बेतवा परियोजना से पन्ना बाघ अभ्यारण्य को होगी अपूरणीय क्षति : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि केन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना को उसके मौजूदा स्वरूप में क्रियान्वित नहीं किया जाए. क्योंकि इसका मध्य प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य पर भयावह प्रभाव पड़ेगा.

4. जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और महामारी जैसी चुनौतियों पर भारत-नीदरलैंड का एक समान रुख: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधान मंत्री मार्क रुटे ने शुक्रवार को भारत और नीदरलैंड के बीच एक आभासी शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की. विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों प्रधानमंत्रियों ने 2015, 2017 में अपनी पिछली बैठकों को याद किया. साथ ही नीदरलैंड की रानी की 2019 में भारत की सफल यात्रा और लोकतंत्र के साझा मूल्यों से प्रभावित द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास का स्वागत किया.

5. संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिहाल वह नागपुर में एक अस्पताल में भर्ती हैं.फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है.

6. कांग्रेस ने राफेल सौदे को लेकर साधा निशाना, उठाई जांच की मांग

कांग्रेस ने राफेल सौदे में एक बिचौलिये से संबंधित आरोपों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर जवाब दें. सुरजेवाला ने सवाल किया एक बिचौलिया कैसे इतना शक्तिशाली हो सकता है कि वह सबसे बड़े रक्षा सौदे में मोदी सरकार के निर्णयों को प्रभावित कर दे? क्या इसकी गहन और स्वतंत्र जांच नहीं होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि सरकार अब छिप नहीं सकती और उसे देश के लोगों को जवाब देना होगा.

7. प्रिंस फिलिप का भारत से था गहरा लगाव, पर कई बार विवादों में भी आए

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 99 साल के थे. फिलिप कई बार भारत के दौरे पर आए थे. जयपुर की राजमाता गायत्री देवी और उनके परिवार से प्रिंस और महारानी के बहुत अच्छे संबंध थे. अपने बयानों की वजह से प्रिंस फिलिप कई बार विवादों में भी आए.

8. बिना सूचना भारतीय जलक्षेत्र में अमेरिकी युद्धपोत का घुसना, समुद्री कानूनों का उल्लंघन

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने आश्चर्यजनक तरीके से बिना पूर्व सूचना के बुधवार को भारतीय जल में प्रवेश किया और फिर इसे सार्वजनिक किया. यह भारतीय घरेलू समुद्री कानूनों की अवमानना है, जो भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों पर सवाल उठाता है. पढ़िए वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट

9. डिविलियर्स के दम पर RCB ने मुंबई इंडियंस को हराया

एबी डिविलियर्स की दमदार पारी और हर्षल पटेल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हरा दिया.

10. कोरोना के झटके से कितना उबरा ऑटो सेक्टर, FADA की रिपोर्ट में खुलासा

फाडा ने मार्च महीने की रजिस्ट्रेशन और सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार देश में बिकने वाले वाहनों में 28.69 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. केवल ट्रैक्टर और कार के बाजार में मामूली बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा अन्य वाहन बीते साल मार्च की तुलना में इस साल कम बिके हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कम जांच के सहारे 'कोरोना कंट्रोल' कर रहे चुनावी राज्य!

देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं, चुनावी राज्यों में कोरोना के मरीजों के आंकड़े कम हैं. राजनेताओं की बड़ी-बड़ी रैलियां और लोगों के हुजूम के बावजूद चुनावी राज्यों में कोरोना मरीजों की कम संख्या हैरत में डालती है. खास रिपोर्ट..

2. प.बंगाल विधानसभा चुनाव : नंदीग्राम के बाद अब सिंगूर की बारी

नंदीग्राम के बाद अब बारी सिंगूर की है. शनिवार को यहां पर चुनाव है. यहां भी ममता के पूर्व सहयोगी मास्टर मोशाय मैदान में हैं, लेकिन वह टीएमसी से नहीं, बल्कि भाजपा से हैं. टीएमसी ने यहां से बेचाराम मन्ना को मैदान में उतारा है. वाम ने यहां से जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र नेता को मौका दिया है. वह मात्र 27 साल के हैं. ईटीवी भारत के न्यूज को-ऑर्डिनेटर दीपांकर भट्टाचार्य की एक रिपोर्ट.

3. केन-बेतवा परियोजना से पन्ना बाघ अभ्यारण्य को होगी अपूरणीय क्षति : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि केन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना को उसके मौजूदा स्वरूप में क्रियान्वित नहीं किया जाए. क्योंकि इसका मध्य प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य पर भयावह प्रभाव पड़ेगा.

4. जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और महामारी जैसी चुनौतियों पर भारत-नीदरलैंड का एक समान रुख: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधान मंत्री मार्क रुटे ने शुक्रवार को भारत और नीदरलैंड के बीच एक आभासी शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की. विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों प्रधानमंत्रियों ने 2015, 2017 में अपनी पिछली बैठकों को याद किया. साथ ही नीदरलैंड की रानी की 2019 में भारत की सफल यात्रा और लोकतंत्र के साझा मूल्यों से प्रभावित द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास का स्वागत किया.

5. संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिहाल वह नागपुर में एक अस्पताल में भर्ती हैं.फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है.

6. कांग्रेस ने राफेल सौदे को लेकर साधा निशाना, उठाई जांच की मांग

कांग्रेस ने राफेल सौदे में एक बिचौलिये से संबंधित आरोपों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर जवाब दें. सुरजेवाला ने सवाल किया एक बिचौलिया कैसे इतना शक्तिशाली हो सकता है कि वह सबसे बड़े रक्षा सौदे में मोदी सरकार के निर्णयों को प्रभावित कर दे? क्या इसकी गहन और स्वतंत्र जांच नहीं होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि सरकार अब छिप नहीं सकती और उसे देश के लोगों को जवाब देना होगा.

7. प्रिंस फिलिप का भारत से था गहरा लगाव, पर कई बार विवादों में भी आए

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 99 साल के थे. फिलिप कई बार भारत के दौरे पर आए थे. जयपुर की राजमाता गायत्री देवी और उनके परिवार से प्रिंस और महारानी के बहुत अच्छे संबंध थे. अपने बयानों की वजह से प्रिंस फिलिप कई बार विवादों में भी आए.

8. बिना सूचना भारतीय जलक्षेत्र में अमेरिकी युद्धपोत का घुसना, समुद्री कानूनों का उल्लंघन

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने आश्चर्यजनक तरीके से बिना पूर्व सूचना के बुधवार को भारतीय जल में प्रवेश किया और फिर इसे सार्वजनिक किया. यह भारतीय घरेलू समुद्री कानूनों की अवमानना है, जो भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों पर सवाल उठाता है. पढ़िए वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट

9. डिविलियर्स के दम पर RCB ने मुंबई इंडियंस को हराया

एबी डिविलियर्स की दमदार पारी और हर्षल पटेल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हरा दिया.

10. कोरोना के झटके से कितना उबरा ऑटो सेक्टर, FADA की रिपोर्ट में खुलासा

फाडा ने मार्च महीने की रजिस्ट्रेशन और सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार देश में बिकने वाले वाहनों में 28.69 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. केवल ट्रैक्टर और कार के बाजार में मामूली बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा अन्य वाहन बीते साल मार्च की तुलना में इस साल कम बिके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.