ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - undefined

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:19 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राहुल गांधी बोले- हम दो, हमारे दो सुन लें, कभी नहीं लागू होगा सीएए

असम के शिवसागर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि परिस्थितियां चाहे जो भी रहें, अगर हम सत्ता में आए तो सीएए कभी लागू नहीं करेंगे.

2. 'कैलाश रेंज से पीछे हटा भारत तो चीन पर कम हो जाएगा दबाव'

पूर्वी लद्दाख में पैंगांग सो (झील) इलाके में गतिरोध दूर करने को लेकर भारत और चीन के बीच हुए समझौते को सामरिक मामलों के विशेषज्ञ प्रोफेसर ब्रह्म चेलानी सीमित प्रकृति का मानते हैं.

3. जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद, आतंकी साजिश नाकाम

सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू बस स्टैंड के नजदीक सात किलो विस्फोटक बरामद किया है. सूत्रों का कहना है कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रची थी, लेकिन चौकस सुरक्षाबलों ने उनकी योजना का भंडाफोड़ कर दिया.

4. त्रिवेदी ने 'कुटिल' राजनीतिक उद्देश्य के लिए सदन का 'इस्तेमाल' किया : टीएमसी

राज्य सभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर राय ने सभापति को पत्र लिख कर दिनेश त्रिवेदी को सदन में बोलने की इजाजत देने के मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिनेश त्रिवेदी ने 'कुटिल' राजनीतिक उद्देश्य के लिए सदन का 'इस्तेमाल' किया.

5. गुजरात निकाय चुनाव : मनीष सिसोदिया ने सूरत में किया रोड शो

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सूरत के वराछा क्षेत्र में रोड शो किया. सिसोदिया का रोड शो सूरत के पाटीदार इलाके में आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता शामिल हुए.

6. तमिलनाडु को मिली सौगातें, पीएम बोले- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच चुके हैं. पीएम ने अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) सेना को सौंप दिया है. इसके अलावा मेट्रो से जुड़ी परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है

7. तमिलनाडु: श्रीपेरंबुदूर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 3 की मौत

तमिलनाडु के कांचीपुरम के पास श्रीपेरंबुदूर में रविवार को एक हादसा हो गया. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक श्रीपेरंबुदूर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.

8. प्रशासन ने बिना जानकारी के किया नजरबंद, उमर अब्दुल्ला ने किया दावा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को बिना जानकारी के घर में नजरबंद रखा गया है.

9. बेलगावी आईटी पार्क के लिए सेना की 750 एकड़ जमीन राज्य सरकार को दी जाएगी

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. सीएनएन अश्वथ नारायण ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री से अपील की कि वे बेलगावी में आईटी पार्क बनाने के लिए रक्षा विभाग के स्वामित्व वाली 750 एकड़ जमीन सरकार को सौंप दें.

10. डिजिटल युग में महाराष्ट्र के इन 24 गांवों से कब दूर होगा अंधेरा?

मेलघाट में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला की घाटियों में स्थित 24 गांवों को आज भी बिजली नहीं होने के कारण अंधेरे में रहना पड़ रहा है. इससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अंधेरा होने से हमेशा सांप के काटने या जंगली जानवरों के हमले का डर बना रहता है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राहुल गांधी बोले- हम दो, हमारे दो सुन लें, कभी नहीं लागू होगा सीएए

असम के शिवसागर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि परिस्थितियां चाहे जो भी रहें, अगर हम सत्ता में आए तो सीएए कभी लागू नहीं करेंगे.

2. 'कैलाश रेंज से पीछे हटा भारत तो चीन पर कम हो जाएगा दबाव'

पूर्वी लद्दाख में पैंगांग सो (झील) इलाके में गतिरोध दूर करने को लेकर भारत और चीन के बीच हुए समझौते को सामरिक मामलों के विशेषज्ञ प्रोफेसर ब्रह्म चेलानी सीमित प्रकृति का मानते हैं.

3. जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद, आतंकी साजिश नाकाम

सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू बस स्टैंड के नजदीक सात किलो विस्फोटक बरामद किया है. सूत्रों का कहना है कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रची थी, लेकिन चौकस सुरक्षाबलों ने उनकी योजना का भंडाफोड़ कर दिया.

4. त्रिवेदी ने 'कुटिल' राजनीतिक उद्देश्य के लिए सदन का 'इस्तेमाल' किया : टीएमसी

राज्य सभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर राय ने सभापति को पत्र लिख कर दिनेश त्रिवेदी को सदन में बोलने की इजाजत देने के मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिनेश त्रिवेदी ने 'कुटिल' राजनीतिक उद्देश्य के लिए सदन का 'इस्तेमाल' किया.

5. गुजरात निकाय चुनाव : मनीष सिसोदिया ने सूरत में किया रोड शो

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सूरत के वराछा क्षेत्र में रोड शो किया. सिसोदिया का रोड शो सूरत के पाटीदार इलाके में आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता शामिल हुए.

6. तमिलनाडु को मिली सौगातें, पीएम बोले- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच चुके हैं. पीएम ने अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) सेना को सौंप दिया है. इसके अलावा मेट्रो से जुड़ी परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है

7. तमिलनाडु: श्रीपेरंबुदूर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 3 की मौत

तमिलनाडु के कांचीपुरम के पास श्रीपेरंबुदूर में रविवार को एक हादसा हो गया. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक श्रीपेरंबुदूर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.

8. प्रशासन ने बिना जानकारी के किया नजरबंद, उमर अब्दुल्ला ने किया दावा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को बिना जानकारी के घर में नजरबंद रखा गया है.

9. बेलगावी आईटी पार्क के लिए सेना की 750 एकड़ जमीन राज्य सरकार को दी जाएगी

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. सीएनएन अश्वथ नारायण ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री से अपील की कि वे बेलगावी में आईटी पार्क बनाने के लिए रक्षा विभाग के स्वामित्व वाली 750 एकड़ जमीन सरकार को सौंप दें.

10. डिजिटल युग में महाराष्ट्र के इन 24 गांवों से कब दूर होगा अंधेरा?

मेलघाट में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला की घाटियों में स्थित 24 गांवों को आज भी बिजली नहीं होने के कारण अंधेरे में रहना पड़ रहा है. इससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अंधेरा होने से हमेशा सांप के काटने या जंगली जानवरों के हमले का डर बना रहता है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.