हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी का मामला : सभी आरोपियों को मिली जमानत
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाने के मामले में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद समेत सभी आरोपियों को जमानत दे दी है.
2. बंगाल चुनाव पर ईटीवी भारत से बोले गडकरी, जनता चाहती है 'परिवर्तन', हम बदलेंगे तस्वीर
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं. चुनावी मैदान में भाजपा के कई दिग्गज जनसमर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बंगाल में कई सभाएं कर चुके हैं. बंगाल के चुनावों में मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना के साथ एक विशेष इंटरव्यू के दौरान गडकरी ने कहा कि बंगाल में सड़क संरचना को विकसित करने की जरूरत है.
3. व्हीलचेयर पर ममता : पुरुलिया की रैली में बोलीं ममता, लोगों का दर्द मुझसे ज्यादा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुंकार भरने के बाद मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर पर पुरुलिया में रैली की. उन्होंने कहा कि पुरुलिया में उनके कार्यकाल में सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों का दर्द उनके दर्द से ज्यादा है.
4. राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का पहला दिन, 10 लाख कर्मचारियों का समर्थन, बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज पहला दिन है. इसके चलते सोमवार और मंगलवार को देश भर में बैकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. यूएफबीयू ने कहा है कि हड़ताल को लगभग 10 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों का समर्थन हासिल है.
5. पश्चिम बंगाल : चुनाव से ठीक पहले देबश्री रॉय ने टीएमसी से दिया इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से एक सप्ताह पहले सत्तारूढ़ टीएमसी को फिर झटका लगा है. टिकट न मिलने से नाराज टीएमसी नेता देबश्री रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
6. बिहार में आग का तांडव, एक की परिवार के 5 लोगों की मौत, चार मासूम
बिहार के किशनगंज में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. जिला प्रशासन ने मुआवजे का एलान किया है.
7. गौहर खान के खिलाफ कोरोना महामारी के तहत मुकदमा दर्ज
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. एक्ट्रेस पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी शूटिंग पर गई थीं.
8. पद्म श्री चेमनचेरी कुनिरामन नायर का 105 वर्ष की आयु में निधन
कथकली नृत्य सम्राट, उस्ताद चेमनचेरी कुनिरामन नायर का 105 वर्ष की आयु में आज सुबह केरल स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह केरल के सबसे सम्मानित कथकली नर्तक थे. मशहूर फिल्म सितारों सहित उनके सैकड़ों शिष्य हैं.
9. बंगाल में भाजपा खत्म करेगी तृणमूल कांग्रेस का 'सिंडिकेट राज' : स्वपन दासगुप्ता
भाजपा के राज्य सभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने कहा, भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 'सिंडिकेट राज' को खत्म करना चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने स्वर्णिम बंगाल के लिए जनता से सहयोग की अपील की.
10. एआईएमएईएम चीफ पर मोहसिन रजा का पलटवार
बलरामपुर में ओवैसी के योगी सरकार पर हमले के बाद राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी के भाषणों की वजह से ही मुसलमान अपराधी बन रहे हैं.