हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1- छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में 22 जवान शहीद, 31 घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. 22 जवान शहीद हो गए हैं. 31 जवान घायल हैं. कुछ जवान अभी भी लापता बताए रहे हैं. बीजापुर के एसपी ने 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की. सीआरपीएफ के डीजी भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं.
2- भारत के विकास को अवरुद्ध कर रहा क्रोनी कैपिटलिज्म
किसी भी देश का विकास तभी होता है, जब वहां पर स्वस्थ प्रतियोगिता का माहौल कायम रहे. लेकिन इसकी जगह पर यदि कुछ उद्योगपतियों का पक्ष लिया जाए और उनके लिए नियमों में बदलाव होता रहे, तो विकास का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है. इसे ही क्रोनी कैपिटलिज्म कहते हैं. राष्ट्रहित के बजाए सरकार उन्हें टैक्ट छूट, परमिट आवंटन और टेंडर में पक्षपात जैसे कदमों के जरिए उनका समर्थन करती है. भारत के शीर्ष एक फीसदी अमीर के पास कुल राष्ट्रीय संपत्ति का 42.5 फीसदी हिस्सा है. नीचे की आधी आबादी के पास राष्ट्रीय संपत्ति का केवल 2.8 फीसदी हिस्सा है.
3- लैंगिक समानता सूचकांक में क्यों नीचे आया भारत ?
लैंगिक समानता सूचकांक में भारत एक साल में 28 स्थान नीचे फिसल गया. आखिर एक साल में ऐसा क्या हुआ कि भारत की रैंकिंग इतनी नीचे गिर गई. यह सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण है. और हर कोई इसका जवाब जानना चाहता है. क्या सारा ठीकरा कोरोना पर फोड़ा जा सकता है ?
4- कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो, इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं.
5- कोरोना का कहर : 93 हजार से अधिक मामले, 24 घंटे में 513 मौतें
पिछले 6 महीने के दौरान कोरोना ने अबतक की लंबी छलांग लगाई है. कई राज्यों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए है. 513 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कल 49,000 से ज्यादा मामले सामने आए.
6- कोरोना का कहर : 93 हजार से अधिक मामले, 24 घंटे में 513 मौतें
पिछले 6 महीने के दौरान कोरोना ने अबतक की लंबी छलांग लगाई है. कई राज्यों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए है. 513 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कल 49,000 से ज्यादा मामले सामने आए.
7- अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील
अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हो गए है. यह जानकारी उन्होंने आज सुबह ट्वीट करके दी.
8- IIT जोधपुर में कोरोना के 14 नए मामले, 4 साल की बच्ची भी संक्रमित
जोधपुर में एक बार फिर से कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं. वहीं, अब तक शहर में कोरोना के 195 नए मामले आ चुके हैं. आईआईटी जोधपुर में 14 नए मामले चिन्हित हुए हैं. इसके साथ ही आईआईटी में अब 70 एक्टिव मामले हो गए हैं, जिसके बाद संभागीय आयुक्त ने इसका जायजा लिया.
9- कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय 18 अप्रैल तक बंद
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर प्रशासन ने नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पांच अप्रैल से 18 अप्रैल तक सभी विद्यालयों को बंद रखने की घोषणा की गई है.
10- असम में ईवीएम मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
असम में मतदान दल द्वारा भाजपा प्रत्याशी की पत्नी के वाहन में एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ले जाने के मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए गए हैं. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेशन तेरांग को जांच करके तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है.