हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. परमबीर-देशमुख प्रकरण पर बोले पवार- आरोप गंभीर, इस्तीफे का फैसला उद्धव करेंगे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने परमबीर और अनिल देशमुख के प्रकरण में कहा कि परमबीर के पत्र में यह नहीं लिखा गया है कि पैसा किसके पास गया. उन्होंने कहा कि पत्र पर दस्तखत भी नहीं है. उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के मंत्री के इस्तीफे का फैसला सीएम उद्धव ठाकरे को करना है.
2. असम में आक्रामक दिखे पीएम, कहा- कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी
असम के गोलाघाट अंतर्गत बोकाखाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम नई बुलंदी से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा असम में दूसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि 2016 के चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा ने जीतोड़ मेहनत की है.
3. पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर में शाह बोले- यहां हर काम के लिए देना पड़ता है कटमनी
मेदिनीपुर में शाह ने कहा कि मैं आज बंगाल के इस कोने में एग्रा की इस धरती पर आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी, लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया.
4. परमबीर-देशमुख प्रकरण : कानून मंत्री का उद्धव से सवाल, एक मंत्री का टारगेट 100 करोड़ तो बाकी का कितना
परमबीर-देशमुख प्रकरण : कानून मंत्री का सीएम उद्धव से सवाल, एक मंत्री का टार्गेट 100 करोड़ तो बाकी का कितना
5. एनसीपी ने किया देशमुख का बचाव, राज ठाकरे ने की केंद्रीय जांच की मांग
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का कथित पत्र सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची हुई है. भाजपा गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांग रही है. मुंबई में देशमुख के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत के एक ट्वीट को प्रदेश की सियासी उथल-पुथल और राजनीतिक बदलाव के दृष्टिकोण से अहम संदेश माना जा रहा है.
6. एनसीपी ने किया देशमुख का बचाव, राज ठाकरे ने की केंद्रीय जांच की मांग
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का कथित पत्र सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची हुई है. भाजपा गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांग रही है. मुंबई में देशमुख के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत के एक ट्वीट को प्रदेश की सियासी उथल-पुथल और राजनीतिक बदलाव के दृष्टिकोण से अहम संदेश माना जा रहा है.
7. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोरोना पॉजिटिव, हालत स्थिर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स के कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
8. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में पीएम मोदी करेंगे चुनावी सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा की इस चुनावी रैली में कई दिग्गज नेताओं के मौजूद रहने की भी संभावना है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पूर्वी मेदिनीपुर में जनसभा को संबोधित किया.
9. जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान का घुसपैठिया गिरफ्तार
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है.
10. देवेंद्र फडणवीस ने अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की
परम बीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि परम बीर सिंह से पहले, महाराष्ट्र के डीजी सुबोध जायसवाल ने पुलिस स्थानांतरण पर भ्रष्टाचार के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन सीएम ने इस पर कार्रवाई नहीं की.