हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' मार्च, किसान को ट्रक ने कुचला हुई मौत
केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत किसान दिल्ली के करीब पहुंच चुके हैं. सभी किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानीपत टोल प्लाजा के पास पहुंच चुके हैं. वे सभी आज सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. पंजाब से चले किसानों के दिल्ली के करीब पहुंचने के कारण गुरुवार को शहर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस ने नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने के लिए दिल्ली सरकार से अनुमति मांगी.
2.इंदिरा के जमाने से जारी है जेल से फोन पर हॉर्स ट्रेडिंग, डालें एक नजर
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी नेता सुशील मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि लालू ने उनको जेल से फोन किया और राज्य की नवगठित एनडीए सरकार को गिराने की कोशिश की है.
3. प.बंगाल चुनाव: दार्जिलिंग में गर्म हुई सियासत, क्या गुरुंग होंगे गेम चेंजर?
अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस रही हैं. वहीं, इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम भी अपना दमखम दिखा रही है. इसके अलावा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने भी इस बार अपना पाला बदल लिया है.
4. महाराष्ट्र : बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को दिया आदेश, कंगना को दें मुआवजा
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले के हिस्से को ध्वस्त करने की कार्रवाई द्वेषपूर्ण कृत्य था और अभिनेत्री को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था. अदालत ने विध्वंस के आदेश को रद्द कर दिया.
5. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 'गेमचेंजर' साबित हो सकती है ये 10 वैक्सीन
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 93 लाख के पार पहुंच गई है. संक्रमण से 1.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से फैली महामरी ने सामाजिक और आर्थिक ढांचे के अभूतपूर्व क्षति पहुंचाई है. वैक्सीन आने के बाद ही लोगों राहत मिलने की उम्मीद है. दुनियाभर में करीब 100 से ज्यदा वैक्सीन विकास के चरण में हैं. आइये ऐसी 10 वैक्सीन के बारे में जानते हैं जिनसे उम्मीद लगाई जा सकती है.
6. पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल सैनिक ने दम तोड़ा
गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने बिना उकसावे के युद्धविराम का उल्लंघन किया. गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया था, जिसकी आज मृत्यु हो गई.
7. गुजरात : कोविड वॉर्ड में आग लगने से पांच की मौत, पीएम ने जताया शोक
गुजरात के राजकोट में स्थित उदय शिवानंद कोविड अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. अस्पताल में कुल 33 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 11 आईसीयू वॉर्ड में भर्ती थे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा आश्वासन दिया प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहा है
8. पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी पर चीन-भारत में गहन संवाद जारी : चीनी सेना
चीनी सेना ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी को लेकर चीन और भारत के बीच 'स्पष्ट, समन्वित और गहन संवाद' जारी है. चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन-भारत के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत के बाद से चीन-भारत सीमावर्ती इलाकों में स्थिति कुल मिलाकर स्थिर बनी हुई है.
9. पिछले 24 घंटे में 43,082 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 492 मौतें
भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43,082 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 492 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,55,555 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 93,09,788 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 87,18,517 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 39,379 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.
10. नेताजी को किया गया उपेक्षित, इतिहास को बदलने की हो रही कोशिश: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को लंबे समय से 'उपेक्षित' किया गया और स्वतंत्रता संग्राम के खिलाफ रहे लोगों को 'राजनीतिक रंग' में रंगकर इतिहास को बदलने का प्रयास किया जा रहा है.