हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1 किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली के चार बॉर्डर सील, अमित शाह के आवास पर अहम बैठक जारी
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी किसान ने बताया, 'हमारी मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और MSP पर सरकार बात करें. सरकार जल्द से जल्द इस कानून को रद्द करें नहीं तो हम दिल्ली के सारे हाईवे को जाम कर देंगे.'
2. मुंबई: CM योगी आदित्यनाथ ने BSE में लखनऊ नगर निगम बॉन्ड का किया शुभारंभ
लखनऊ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के बॉन्ड लिस्टिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ के बॉन्ड की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में की.
3. यूपी : स्कॉर्पियो पर बालू से भरा ट्रक पलटा, आठ की मौत
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो पर बालू से भरा ट्रक पलट गया. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है.
4.'निवार' के बाद अब चक्रवात 'बुरेवी' का खतरा, तमिलनाडु, केरल में हाई अलर्ट
निवार के जैसे ही एक अन्य तूफान बुरेवी को लेकर आईएमडी ने कहा कि यह तूफान दो दिसंबर को श्रीलंका के समुद्र तट को पार करेगा. इससे तमिलनाडु तथा केरल में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
5. कोविड-19 के टीके के परिवहन की तैयारियों में जुटी है स्पाइसजेट
एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि वह अपनी ढुलाई सेवा स्पाइसएक्सप्रेस के जरिये बेहद संवेदशील दवाओं और टीकों का परिवहन करेगी. इस सेवा के जरिये -40 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के नियंत्रित तापमान में आपूर्ति की जा सकती है.
6. नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले पर फैसला जनवरी में संभव
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में भगौड़ा घोषित हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर शिकंजा कसता जा रहा है. नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर निर्णायक फैसला अब अगले वर्ष (2021) जनवरी में हो जाएगा.
7. ममता बनर्जी 'ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट' को संबोधित करेंगी
प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट को ऑनलाइन संबोधित करते हुए ममता बनर्जी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कन्याश्री, रूपाश्री, कृषक बंधु और द्वारे बांग्ला के बारे में बताएंगी.
8. भोपाल गैस पीड़ितों में मोटापा व थायराइड की समस्या : अध्ययन
भोपाल में हुए गैस त्रासदी के 36 साल बाद पीड़ितों में गहरा दुष्प्रभाव देखा जा रहा है. कुपोषण एवं विकलांगता के अलावा बड़ी संख्या में मोटापा और थायराइड की समस्या भी देखी जा रही है. पीड़ितों में मोटापा ज्यादा होने से उनमें डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, दिल की बीमारी, जोड़ों का दर्द और लिवर, गुर्दे, स्तन और गर्भाशय के कैन्सर व अन्य बीमारियों का खतरा अधिक होने की आशंका है.
9. योगी आदित्यनाथ पर शिवसेना का तंज, पूछा- अन्य जगहों भी जाएंगे ?
योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे पर शिवसेना अब सवाल खड़ी करती नजर आ रही है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि योगी आदित्यनाथ क्या अन्य जगहों पर भी जाएंगे और वहां कलाकारों से बात करेंगे?
10. बर्फबारी से ठिठुरा उत्तराखंड, पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर
उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी से पर्वतमालाओं ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. वहीं हर्षिल की बर्फबारी एक बार फिर देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.