हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पीएम मोदी ने नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की. जिसका एजेंडा 2022 के विधानसभा चुनावों और कोरोना महामारी के मद्देनजर पार्टी द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों और कार्यों को अंतिम रूप देना था.
2. पाकिस्तान में दो यात्री ट्रेनों में टक्कर, 30 लोगों की मौत
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो ट्रेनों के टकराने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है.
3. अनलॉक : कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में गिरावट, जानिए आज से कहां-क्या खुलेगा
कोरोना महामारी से बचाव के कारण लगाए गए लॉकडाउन में अब ढील देने की कवायद शुरू हो गई है. आज यानी सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में लागू की गई पाबंदियों में छूट मिलेगी. जानिए, गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अधीन किस राज्य में किन-किन चीजों में सशर्त ढिलाई दी जाएगी.
4. मुंबई के बांद्रा इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरा, एक की मौत, 17 लोगों को बचाया गया
मुंबई के बांद्रा इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत बचाव दल द्वारा अब तक कुल 17 लोगों को बचाया गया है.
5. यास तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए केंद्रीय दल ओडिशा पहुंचा
यास तूफान (Yass cyclone) से हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय दल दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा (Odisha) पहुंचा. इस दल की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री द्वारा शेष सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की जाएगी.
6. जब तक आलाकमान को मुझ पर भरोसा है, तब तक मुख्यमंत्री रहूंगा : येदियुरप्पा
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Yediyurappa) ने नेतृत्व में बदलाव को लेकर चल रही अटकलों के बीच रविवार को कहा कि जब तक भाजपा आलाकमान को उन पर भरोसा है तब तक वह शीर्ष पद पर बने रहेंगे और उन्हें इस बारे में कोई भ्रम नहीं है.
7. 'कोरोना मामलों में कमी आने पर देंगे फिल्म-सीरियल की शूटिंग की इजाजत'
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद राज्य में शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि, अब संक्रमण के मामलों में कुछ कमी दर्ज की जा रही है और अनलॉक प्रक्रिया भी शुरू की गई है. रविवार को सीएम ने कहा, कोविड-19 के दैनिक मामलों में कमी आने पर मुंबई में फिल्म व टीवी शूटिंग के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी.
8. केवड़िया में विकसित होगा 'देश का पहला' ई-व्हीकल-ओनली एरिया
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवलपमेंट एंड टूरिज्म गवर्नेंस अथॉरिटी (SOUADTGA) ने रविवार काे कहा कि गुजरात के केवड़िया में देश का पहला' ई-व्हीकल-ओनली एरिया विकसित होगा.
9. जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 महीने में की गई 25.51 लाख नमूनों की कोविड जांच
जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के वित्तीय आयुक्त अटल दुल्लो ने कहा, केंद्र शासित प्रदेश में पिछले दो महीनों के दौरान 25,51,157 नमूनों की जांच की गई.
10. लोगों ने पेश की मिसाल, मनाया पौधों का पहला जन्मदिन
हर घर में बच्चों का जन्मदिन मनाना आम बता है, लेकिन विदिशा (मध्य प्रदेश) की एक कॉलोनी ने समाज के सामने बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पौधों का जन्मदिन मनाया. पिछले साल छह जून को लगाए गए पौधों का एक साल पूरा होने पर सभी लोगों ने मिलकर जश्न मनाया.